
शिकागो: अमरीका में एक स्कूल बस में 12 साल के एक बच्चे पर स्कूली बच्चों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला किया क्योंकि वह अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के नारे वाला हैट पहने था।
मिसोरी के पार्कवे स्कूल डिस्ट्रिक्ट के मिडल स्कूल के छात्रों के एक समूह ने स्कूल बस में गेविन से इस बात पर झगड़ा कर लिया कि वह ‘मेक अमेरिका ग्रेट अगेन’ के नारे वाला हैट पहने है। गेविन की मां क्रिस्टिना कोर्टिना ने कहा, ‘‘पैरेंट होने के नाते यह बहुत खराब है।’’ बच्चों के बीच के इस झगड़े को सेल फोन पर कैद किया गया है।
इसमें बच्चों को ट्रंप की प्रस्तावित मेक्सिको दीवार पर बहस करते देखा जा सकता है। यह बहस जल्द ही धक्का-धक्की में बदल गई और संभवत: कुछ मुक्के भी चलाए गए। एक छात्र गुस्से में चिल्लाता है, ‘‘तुम दीवार बनाना चाहते हो? गेविन ने बताया कि चीजें बहुत तेजी से बिगड़ रही हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website