
फोर्ब्स के मुताबिक, माइकल जैक्सन उन मृत सिलेब्रिटीज में शुमार हैं, जिनकी मौत के बाद भी अरबों में कमाई हो रही है। माइकल की मौत 15 साल पहले हो गई थी और तबसे अभी तक वह 11 बार फोर्ब्स की इस लिस्ट का हिस्सा बने। मौत के बाद उनकी अब तक की कमाई 22 अरब के आसपास है।
पॉप स्टार माइकल जैक्सन की मौत को 15 साल बीत चुके हैं, पर आज भी उनकी अरबों में कमाई हो रही है। कुछ हस्तियां ऐसी हैं, जिनका स्टारडम मौत भी नहीं छीन पाती, और माइकल जैक्सन ऐसे ही सिलेब्रिटी रहे। मौत के 15 साल बाद भी माइकल जैक्सन का नाम उन हस्तियों की लिस्ट में शुमार है, जो मौत के बाद भी सबसे ज्यादा कमाई कर रही हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, माइकल जैक्सन ने साल 2023 में 115 मिलियन डॉलर की कमाई की।
लाख विवाद, पर स्टारडम और कमाई में मौत के बाद भी नहीं कमी – आज मौत के बाद भी माइकल जैक्सन पिछले कई साल से लगातार तगड़ी कमाई कर रहे हैं, और फोर्ब्स की लिस्ट में छाए हुए हैं। साल 2009 में माइकल जैक्सन की मौत से लेकर अब तक उनकी कमाई 2.7 बिलियन डॉलर (22 अरब के आसपास) पहुंच चुकी है। साल 2023 में रॉयल्टी से माइकल जैक्सन की करीब 9699.07 करोड़ रुपये की कमाई हुई है।
माइकल जैक्सन ने अपने सोलो करियर की शुरुआत साल 1971 में की थी। उनका साल 1982 में ‘थ्रिलर’ एल्बम आया था, जिसने रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। दो दशक से भी ज्यादा वक्त तक वह लोगों के दिलों पर राज करते रहे। मौत के बाद भी उनका रुतबा और शोहरत कम नहीं हुई।
150 साल जीना चाहते थे, साथ रखे थे 12 डॉक्टर – 25 जून 2009 को उनकी मौत हो गई। मौत की वजह की प्रोपोफॉल और बेंजोडायजेपाइन जैसी दवाइयों के ओवरडोज के कारण हार्ट अटैक से हुई थी। माइकल जैक्सन 150 साल तक जीना चाहते थे, और इसलिए उन्होंने 12 डॉक्टरों की एक टीम अपने साथ रखी थी। वह जो भी खाना खाते थे, वह सबसे पहले लैब में टेस्ट किया जाता था।
Home / Entertainment / मरने के 15 साल बाद भी अरबों रुपये कमा रहे माइकल जैक्सन, 150 साल जीने के लिए रखी थी 12 डॉक्टरों की टीम
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website