विक्रम कपाड़िया ने यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन पर कम मेहनताना देने का आरोप लगाया, जबकि समय पर पेमेंट की सराहना की। कहा कि उन प्रोडक्शन हाउस को घमंड है कि उनका नाम है।
हिंदी सिनेमा में दो सबसे बड़े और पॉप्युलर प्रोडक्शन हाउस करण जौहर और आदित्य चोपड़ा के हैं। एक का धर्मा प्रोडक्शन और दूसरे का यशराज फिल्म्स। दोनों ही बैनर के साथ एक्टर्स काम करना चाहते हैं और इस प्रोडक्शन कंपनी ने कइयों को ब्रेक देकर जिंदगी भी सवारी है। बड़े बजट की शानदार फिल्में बनाते हैं और दर्शकों को जमकर एंटरटेन भी करते हैं। मगर अब इन दोनों ही हाउसेस के बारे में एक एक्टर ने अपनी भड़ास निकाली है। उन्हें अहंदारी बताया है। साथ ही कहा कि दूसरों की तुलना में ये कम पैसे देते हैं।
‘मेड इन हेवन’, ‘योद्धा’, ‘द नाइट मैनेजर’ और ‘द आर्चीज’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके एक्टर विक्रम कपाड़िया ने ‘बॉलीवुड नाउ’ से बातचीत में इन दोनों प्रोडक्शन हाउसेस के बारे में बताया, ‘उन दोनों प्रोडक्शन हाउसेस को ये घमंड है कि हम यशराज और धर्मा हैं और हम आपको पैसे दे रहे हैं। भले ही कम है लेकिन आपको खुश होना चाहिए कि आपको इन प्रोडक्शन हाउसेस से पेमेंट मिल रही है। और मुझे लगता है कि वो सबके साथ ही ऐसा करते हैं। इसलिए एक्टर्स परेशान भी हैं।’
यशराज फिल्म्स और धर्मा प्रोडक्शन समय पर देते हैं पेमेंट – विक्रम कपाड़िया ने आगे कहा कि मेहनताना कम मिलता है लेकिन पैसे समय पर मिल जाते हैं। देरी नहीं होती है, ‘यश राज ने मुझे एक राइटर के तौर पर अच्छा पैसा दिया था। लेकिन ये तो कहीं न कहीं होता ही है कि हम तो यश राज हैं। आपको एक रोल मिल रहा है और वो आपको ब्रेक दे रहे हैं। इसलिए पैसा कम हो लेकिन पेमेंट में देरी नहीं करते हैं और एक ये अच्छी बात है।’
करण जौहर ने कहा था एक्टर्स ज्यादा फीस मांगते हैं – धर्मा प्रोडक्शन के मालिक करण जौहर ने कुछ समय पहले एक्टर्स की ज्यादा फीस की डिमांड के बारे में खुलकर बात की थी। ‘स्क्रीम मैगजीन’ को दिए इंटरव्यू में फिल्ममेकर ने कहा था कि एक्टर फीस तो एकदम हाई मांगते हैं। लेकिन ये नहीं देखते कि वह फिल्म उनके फीस का आधा भी कमा नहीं पाई है। कलाकारों को समझना चाहिए कि अभी समय कैसा है। फिल्मों का माहौल कैसा है।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘योद्धा’ एक्टर विक्रम कपाड़िया ने यशराज फिल्म्स-धर्मा प्रोडक्शन को बताया घमंडी, निकाली भड़ास, बताई अंदर की बात