Thursday , November 21 2024 6:59 PM
Home / Off- Beat / ट्रेन ने बदल दी मरने जा रही नर्स की जिंदगी, सच्चाई जानकर लोग कह रहे- वाह !!

ट्रेन ने बदल दी मरने जा रही नर्स की जिंदगी, सच्चाई जानकर लोग कह रहे- वाह !!


अक्सर लोग डिप्रेशन और अन्य समस्याओं का सामना करते हैं, और ऐसे में अगर कोई उम्मीद की किरण बनकर उनके जीवन में आए, तो उन्हें जीने का एक नया मकसद मिल जाता है। ऐसा ही एक अद्भुत वाकया इंग्लैंड की एक महिला के साथ हुआ, जिसने अपनी जिंदगी खत्म करने का मन बना लिया था, लेकिन एक ट्रेन ने उसकी जिंदगी ही बदल कर रख दी। यह कहानी है 33 वर्षीय शार्लेट ले की, जो वेस्ट यॉर्क्स के ब्रैडफोर्ड में रहती थीं। वह दो बच्चों की मां और एक नर्स थीं, लेकिन जीवन में लगातार चल रही डिप्रेशन और एंग्जाइटी ने उन्हें गहरे संकट में डाल दिया। 2019 में एक दिन, उन्होंने अपने जीवन को समाप्त करने का कठोर निर्णय लिया। इसके लिए वह रेलवे की पटरी पर पहुंच गईं, जहां उन्होंने ट्रेन आने का इंतजार करना शुरू कर दिया।
उनका इरादा था कि वह ट्रेन के नीचे आकर जान दे दें। लेकिन जब ट्रेन आई, तो उसके ड्राइवर ने दूर से ही शार्लेट को देख लिया। ड्राइवर ने जल्दबाजी में समझदारी दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया और बाहर आकर शार्लेट के पास गए। उन्होंने शार्लेट से लगभग आधे घंटे बातचीत की, जिसमें उन्होंने उसे जीने के महत्व के बारे में बताया और उसकी मुश्किलों को समझने की कोशिश की। उनकी बातें शार्लेट के दिल में एक नई आशा जगाने में सफल रही। इसके बाद, ड्राइवर ने शार्लेट को नजदीक के स्टेशन पर भेजा, जहां स्टेशन मास्टर और पुलिस ने उन्हें मेंटल हेल्थ सर्विस के लिए रेफर किया।
इस मुलाकात के बाद, शार्लेट को उस व्यक्ति की याद रह गई जिसने उनकी जान बचाई थी। अगले ही दिन, उन्होंने डेव ले नामक ड्राइवर को फेसबुक पर खोज निकाला। कुछ प्रयासों के बाद, वे संपर्क में आए और शार्लेट ने उन्हें धन्यवाद दिया। डेव ने भी कहा कि वह हमेशा शार्लेट के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके बाद दोनों ने दो महीनों तक चैटिंग की और फिर कॉफी पर मिलने का निर्णय लिया।शार्लेट और डेव की मुलाकात धीरे-धीरे एक गहरे प्यार में बदल गई। तीन साल बाद, दोनों ने शादी कर ली। इस समय तक, शार्लेट 22 हफ्ते की प्रेग्नेंट थीं। वर्तमान में, वह तीन बच्चों की मां हैं और डेव के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रही हैं। शार्लेट ने अब समझ लिया है कि जीवन कितना खूबसूरत है और इसे यूं खत्म नहीं किया जाना चाहिए।
शार्लेट ने बताया कि पहले उन्हें डिप्रेसिव डिसऑर्डर, एंग्जाइटी, पोस्ट-ट्रॉमैटिक स्ट्रेस डिसऑर्डर, और इमोशनल अनस्टेबल पर्सनालिटी डिसऑर्डर जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। वह उस समय अपनी स्थिति से इतनी निराश थीं कि मरने तक का सोच लिया था। लेकिन डेव के द्वारा की गई सराहना और समर्थन ने उनके जीवन को बदल दिया। शार्लेट डेव की आभारी हैं कि उन्होंने उनकी ट्रेन रोकी और उन्हें सुना, अन्यथा शायद उनकी कहानी इस तरह से आगे बढ़ती ही नहीं।