
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अपने सालाना प्रेस कांफ्रेंस में कई मुद्दों पर बेबाकी से राय रखी है। उन्होंने कहा कि सीरिया में रूस हारा नहीं है, बल्कि अपने लक्ष्यों को हासिल कर चुका है। उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप से मिलने की बात भी कही। पुतिन ने कहा कि पीएम मोदी उनके मित्र हैं।
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने गुरुवार को अपना वार्षिक समाचार सम्मेलन और कॉल-इन शो आयोजित किया। रूस के 11 टाइम ज़ोन में लाइव प्रसारित होने वाला यह कार्यक्रम एक वार्षिक परंपरा है। पुतिन इस मंच का उपयोग राष्ट्र को संबोधित करने के लिए करते हैं और आमतौर पर घरेलू मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करते हैं। इस दौरान उन्होंने ब्रिक्स, यूक्रेन, ट्रंप और सीरिया पर खुलकर की बात की। पुतिन ने कहा कि रूस कभी भी सीरिया में नहीं हारा, बल्कि उसने अपने सभी लक्ष्यों को हासिल किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वो जल्द ही बशर अल-असद से मुलाकात करेंगे।
पुतिन ने इस सत्र की शुरुआत यह कहकर की कि रूस की अर्थव्यवस्था इस साल लगभग 4 प्रतिशत की दर से बढ़ने की राह पर है। उन्होंने स्वीकार किया कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स काफी ज्यादा हैं, मुद्रास्फीति 9.3 प्रतिशत है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि आर्थिक स्थिति “स्थिर” बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कई अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों ने रूस को “क्रय शक्ति समता के मामले में चौथे नंबर की अर्थव्यवस्था” माना है। उन्होंने कहा कि “चीन, अमेरिका और भारत हमसे आगे हैं”, जबकि रूस जर्मनी और जापान से आगे है। रूसी राष्ट्रपति ने यूक्रेन में अपने सैनिकों की जीत की भी सराहना की।
ब्रिक्स पर – पुतिन ने कहा कि ब्रिक्स में हम किसी के खिलाफ काम नहीं कर रहे हैं। हम अपने हित और संगठन के सदस्यों के हित के लिए काम कर रहे हैं। हम किसी भी तरह की प्रतिकूल कथा या एजेंडा बनाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं। भारत और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इसे सबसे अच्छे तरीके से कहा: “ब्रिक्स पश्चिमी विरोधी नहीं है। यह सिर्फ पश्चिमी नहीं है।”
ट्रंप पर – पुतिन ने कहा कि ठीक है, सबसे पहले, मुझे नहीं पता कि हम कब मिलेंगे क्योंकि वह इसके बारे में कुछ नहीं कहते हैं। मैंने उनसे चार साल से अधिक समय से बात नहीं की है। और मैं इसके लिए तैयार हूं, बेशक, किसी भी समय। और अगर वह चाहें तो मैं बैठक के लिए तैयार रहूंगा। (एक रिपोर्टर को संबोधित करते हुए) – आपने कहा कि यह बातचीत ऐसी स्थिति में होगी जब मैं किसी तरह की कमजोर स्थिति में रहूंगा। प्रिय सहयोगी… आप और वे लोग जो संयुक्त राज्य अमेरिका में आपको वेतन देते हैं, वे बहुत चाहेंगे कि रूस कमजोर स्थिति में रहे। मेरा दृष्टिकोण अलग है। मेरा मानना है कि पिछले 2-3 सालों में रूस बहुत मजबूत हुआ है।
पीएम मोदी पर – पीएम मोदी के साथ मेरे मधुर संबंध हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि एशिया में उनके “बहुत सारे दोस्त” हैं – जिनमें भारत और चीन शामिल हैं।
यूक्रेन के साथ बातचीत करने की इच्छा पर – हमने हमेशा कहा है कि हम बातचीत और समझौते के लिए तैयार हैं, बस दूसरी तरफ, शाब्दिक और लाक्षणिक रूप से, बातचीत करने से इनकार कर दिया…। जल्द ही, जो यूक्रेनियन लड़ना चाहते हैं, वे भाग जाएंगे। मेरी राय में, जल्द ही कोई नहीं बचेगा जो लड़ना चाहता हो। हम तैयार हैं, लेकिन दूसरी तरफ को बातचीत और समझौते दोनों के लिए तैयार रहने की जरूरत है।
Home / News / ‘जयशंकर ने ठीक ही कहा’… पुतिन की प्रेस कांफ्रेंस, ब्रिक्स, यूक्रेन, ट्रंप और सीरिया पर खुलकर की बात
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website