Saturday , January 31 2026 8:54 AM
Home / Video / जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में कार घुसने से 11 लोगों की मौत, 60 लोग घायल, सऊदी अरब का ड्राइवर गिरफ्तार किया गया

जर्मनी के क्रिसमस मार्केट में कार घुसने से 11 लोगों की मौत, 60 लोग घायल, सऊदी अरब का ड्राइवर गिरफ्तार किया गया


जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक कार क्रिसमस बाजार में घुस गई, जिस कारण 11 लोगों की मौत हो गई। 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। चालक एक 50 वर्षीय सऊदी डॉक्टर है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना जानबूझकर की गई प्रतीत होती है। सऊदी अरब और अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने इस हमले की निंदा की है। सोशल मीडिया पर इसे आतंकी हमला कहा जा रहा है।
जर्मनी में एक बड़ा हादसा देखने को मिला है। शुक्रवार की रात जर्मनी के मैगडेबर्ग में एक कार क्रिसमस मार्केट में घुस गई और लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में बच्चों सहित 11 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 60 से ज्यादा लोग घायल हो गए। जर्मन मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि ड्राइवर अपनी गाड़ी को भीड़ के बीच से 400 मीटर तक ले गया। जर्मन न्यूजपेपर वेल्ट की रिपोर्ट के मुताबिक कार का ड्राइवर एक सऊदी नागरिक है।
पेशे से यह व्यक्ति एक डॉक्टर है और उसकी उम्र लगभग 50 साल है। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि उसके पास कई सूटकेस थे, जिनकी जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। इमरजेंसी सर्विस ने घायलों की देखभाल के लिए टेंट लगाए हैं, जबकि 10-20 घायलों को मैगडेबर्ग यूनिवर्सिटी अस्पताल में इमरजेंसी इलाज के लिए ले जाया गया है। मैगडेबर्ग के प्रवक्ता ने कहा कि यह घटना जानबूझकर किया गया हमला प्रतीत होती है।
हमले का आया वीडियो – प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मैगडेबर्ग में उत्सव की भीड़ में काली BMW तेजी से घुसी, जिससे भगदड़ मच गई। ड्राइवर के पास कई सूटकेस थे, जिनकी जांच में कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। सोशल मीडिया पर इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि पूरे सड़क पर बाजार लगा है। इस कारण काफी भीड़ है। तभी अचानक एक कार हाई स्पीड में लोगों को कुचल देती है। कुछ लोग जमीन पर गिर जाते हैं वहीं कुछ लोग भागने लगते हैं।
सऊदी ने हमले की निंदा की – बिल्ड अखबार के मुताबिक एक चश्मदीद नादिन ने कहा, ‘मैं अपने बॉयफ्रेंड मार्को के साथ चल रही थी, तभी कार तेजी से हमारी ओर आई। वह मुझसे अलग हो गया। उसने बताया कि मार्को को सिर और पैर में चोट लगी है। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह नहीं जानती कि उसे कहां ले गए हैं।’ सऊदी ने इस हमले की निंदा की है, लेकिन ड्राइवर के सऊदी मूल का कोई उल्लेख नहीं किया। अरबपति एलन मस्क ने अपने एक्स अकाउंट पर उन पोस्ट को शेयर किया जो अवैध प्रवासियों को रोकने की बात कहते हैं।