Saturday , March 15 2025 4:19 PM
Home / Sports / रोहित शर्मा ने खुद को बाहर किया… कप्तान के बारे में बताते हुए जसप्रीत बुमराह का हाव-भाव बहुत कुछ कह गया

रोहित शर्मा ने खुद को बाहर किया… कप्तान के बारे में बताते हुए जसप्रीत बुमराह का हाव-भाव बहुत कुछ कह गया


भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत हो चुकी है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया इस मैच में दो बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतरी है। कप्तान रोहित शर्मा इस मैच में नहीं खेल रहे हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आखिरी मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम इंडिया के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह कप्तानी के लिए मैदान पर उतरे। जैसा की मैच से एक दिन पहले चर्चा थी कि रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा, ठीक वैसा हुआ। रोहित शर्मा इस सीरीज में बल्लेबाजी में पूरी तरह फेल रहे। यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट ने उन्हें सिडनी टेस्ट से बाहर करने का फैसला किया।
टीम इंडिया के लिए कप्तानी करने उतरे जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित शर्मा को रेस्ट दिया गया। इसका मतलब साफ है कि खराब फॉर्म के कारण रोहित को प्लेइंग इलेवन से ड्रॉप किया गया है। रोहित शर्मा के बारे में बताते हुए बुमराह का जिस तरह का हाव-भाव था निराशा उनके चेहरे पर साफ झलक रही थी। रोहित शर्मा को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने के फैसले से टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।