कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स में जंगल में लगी आग ने भयंकर तबाही मचाई है जिसमें कई हॉलीवुड सितारों को घर के जलने की खबर आई है। लॉस एंजिल्स में रह रहीं प्रियंका चोपड़ा और नोरा फतेही भी फंसी हैं। प्रियंका चोपड़ा और नोरा फतेही ने सोशल मीडिया पर वहां की झलकियां दिखाई हैं।
अमेरिका में कैलिफोर्निया के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग ने भारी तबाही मचाई है। इस आग की वजह से काफी सारे हॉलीवुड सितारों को अपना-अपना घर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा। वहीं लॉस एंजिल्स में रह रहीं प्रियंका चोपड़ा और नोरा फतेही ने भी वहां से लाइव नजारा शेयर किया है।
बताया जा रहा है कि कैलिफोर्निया के अल्टाडेना में लगी ईटन आग ने 2,227 एकड़ जमीन को जला दिया है। देखते ही देखते हर्स्ट में आग भड़क गई और कैलिफोर्निया के सैन फर्नांडो के उत्तर-पूर्व इलाके में तेजी से फैलती गई और करीब 500 एकड़ एरिया जल गया। कहा जा रहा है कि मंगलवार को लगी इस आग की वजह से 3 दिनों में अब तक 4,856 हेक्टेयर से अधिक का इलाका प्रभावित हुआ है।
लॉस एंजिल्स में लगी इस आग में नोरा फतेही भी फंसीं – नोरा फतेही भी लॉस एंजिल्स में लगी इस भीषण आग में फंस गई थीं, जिसके कारण उन्हें पल भर पहले मिले नोटिस के साथ ही अपना घर खाली करना पड़ा। उन्होंने कहा कि वो काफी डरी हुई थीं। उन्होंने LA की इस भयावह हालात को क्रेजी बताया। यहां तक कि प्रियंका चोपड़ा ने भी अपने LA मेंशन से थोड़ी दूरी पर पहाड़ियों में लगी आग की झलक दिखाई है।
Home / Entertainment / प्रियंका चोपड़ा बोलीं- उम्मीद है आज रात हम सुरक्षित रहेंगे, नोरा फतेही ने भी सुनाई आपबीती