Saturday , March 15 2025 1:23 PM
Home / Sports / 12 गेंद पर 25 रन, गेंदबाजी में 5 विकेट… MI Cape Town के अनजान खिलाड़ी ने मचाया तहलका

12 गेंद पर 25 रन, गेंदबाजी में 5 विकेट… MI Cape Town के अनजान खिलाड़ी ने मचाया तहलका


साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसएटी20 के तीसरे सीजन के पहले मैच में एमआई केप टाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से हराया। डेलानो पोटगीटर ने गेंद के साथ ही बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया। उन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर 25 रन ठोके। फिर बॉलिंग में 10 रन देकर 5 शिकार कर लिए।
साउथ अफ्रीका की टी20 लीग एसएटी20 के तीसरे सीजन की शुरुआत हो गई है। लीग के पहले मैच में एमआई केप टाउन डिफेंडिंग चैंपियन सनराइजर्स ईस्टर्न केप को 97 रनों से करारी शिकस्त दी। डेलानो पोटगीटर के शानदार प्रदर्शन की बदौलत एम ने SA20 के नए सीज़न का विजयी आगाज़ किया। पहले बैटिंग करते हुए एमआई की टीम ने 7 विकेट पर 174 रन ठोके। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेंट जॉर्ज पार्क पर डिफेंडिंग चैंपियन सिर्फ 77 रन पर ढेर हो गई।
ब्रेविस की विस्फोटक बैटिंग – पहले खेलने उतरे एमआई केपटाउन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। रीजा हेंड्रिक्स मार्को यानसेन की गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। पावरप्ले की आखिरी गेंद पर लियाम डॉसन ने दूसरे ओपनर रस्सी वैन डेर डूसन को 16 रन पर पवेलियन भेज दिया। कॉनर एस्टरहुइजेन (22) और कॉलिन इंग्राम (22) ने भी अच्छी शुरुआत की, लेकिन बड़ी पारी नहीं खेल सके। इसके बाद ब्रेविस ने पारी को संभाला और रन गति को बनाए रखा। उन्होंने 29 गेंद पर 2 चौके और 6 छक्कों की मदद से 57 रन बनाए।
निचले क्रम में डेलानो पोटगीटर के नाबाद 12 गेंदों में 25 रन और जॉर्ज लिंडे के नाबाद 17 गेंदों में 23 रन बनाए पाए। इसकी वजह से टीम का स्कोर 170 के पार पहुंचा। सनराइजर्स के लिए मार्को यानसेन और रिचर्ड ग्लीसन ने 2-2 विकेट लिए।