हैदराबाद। टीम इंडिया शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच के दूसरे दिन पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंच गई। भारत ने दूसरे दिन समाचार लिखे जाने तक पहली पारी में 100 अोवरों में 3 विकेट पर 414 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 151 और अजिंक्य रहाणे 60 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
इस सत्र में जबर्दस्त फॉर्म में चल रहे और करियर का 16वां टेस्ट शतक बना चुके विराट कोहली क्रीज पर है और उनसे दूसरे दिन तेज पारी की उम्मीद रहेगी। कोहली पहले दिन भी वन-डे शैली में ही खेले थे। अजिंक्य रहाणे अपनी फिफ्टी के करीब है और वे भी तेज ही बल्लेबाजी कर रहे हैं।
इस मैच में अभी तक बांग्लादेशी गेंदबाजों का प्रदर्शन प्रभावी नहीं रहा है और उनकी फील्डिंग भी स्तरीय नहीं रही है। इसके चलते भारतीय दिग्गज बल्लेबाज अवश्य इसका लाभ उठाना चाहेंगे। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया कितना स्कोर बनाकर पारी घोषित करती है। वैसे इतना तय है कि मेजबान टीम 550 का स्कोर बनाने के बाद ही पारी घोषित करेगी।