Wednesday , October 15 2025 5:42 AM
Home / Entertainment / ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाली पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस, ‘एमिलिया पेरेज’ फेम के नाम 3 रिकॉर्ड्स

ऑस्कर नॉमिनेशन पाने वाली पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस, ‘एमिलिया पेरेज’ फेम के नाम 3 रिकॉर्ड्स


स्पेनिश एक्ट्रेस कार्ला सोफिया गैसकॉन को ऑस्कर्स में बेस्ट एक्ट्रेस कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है। ऐसा करने वालीं वह पहली टांसजेंडर एक्ट्रेस बन गई हैं। कार्ला सोफिया कौन हैं और उनका असली नाम क्या है, और कौन से 3 रिकॉर्ड बना चुकी हैं, यहां जानिए:
23 जनवरी को 97वें ऑस्कर नॉमिनेशंनस का ऐलान किया गया। इसमें कार्ला सोफिया गैसकॉन ने इतिहास रच दिया। वह ऑस्कर्स में नॉमिनेशन पाने वालीं पहली ट्रांसजेंडर एक्ट्रेस बन गई हैं। स्पेनिश एक्ट्रेस कार्ला सोफिया को ऑस्कर्स में बेस्ट एक्ट्रेस कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला है और इसी के बाद से उनकी हर तरफ चर्चा हो रही है। कार्ला सोफिया को यह नॉमिनेशन फिल्म ‘एमिलिया पेरेज़’ में निभाए लीड रोल के लिए मिला है। यह फिल्म भी 13 नॉमिनेशंस के साथ ऑस्कर्स में आगे चल रही है।
अब हर कोई जानना चाह रहा है कि आखिर कार्ला सोफिया गैसकॉन हैं कौन? उन्होंने साल 2024 में एमिलिया नाम की खतरनाक ड्रग माफिया के रोल से पूरी दुनिया में सनसनी मचा दी थी। फिल्म में वह रीता नाम की वकील की मदद से अपनी नकली मौत दिखाती है और फिर जेंडर चेंज सर्जरी करवाती है।