
अमेरिका के टेक्सास के फोर्ट वर्थ के पश्चिम में अजले के पास एक भीषण विमान हादसा हुआ, जिसमें विमान आसमान से गिरकर टुकड़ों में बिखर गया। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दुर्घटना कितनी भयानक थी।
अमेरिका के टेक्सास के फोर्ट वर्थ के पश्चिम में अजले के पास एक भीषण विमान हादसा हुआ, जिसमें विमान आसमान से गिरकर टुकड़ों में बिखर गया। हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह दुर्घटना कितनी भयानक थी।
4000 फीट नीचे गिरा विमान, आग की लपटों में घिरा – DFW स्कैनर के अनुसार, विमान टैरंट काउंटी के सिल्वर व्यू लेन के पास 4000 फीट की ऊंचाई से गिरा, जिसके तुरंत बाद उसमें आग लग गई और वह जलकर राख हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही टैरंट काउंटी शेरिफ कार्यालय और लेक वर्थ फायर टीम मौके पर पहुंच गई।
दोनों पायलट चमत्कारिक रूप से बचे – न्यूजवीक की रिपोर्ट के मुताबिक, दुर्घटना के समय विमान में दो लोग सवार थे, लेकिन गनीमत यह रही कि दोनों को केवल मामूली चोटें आईं और उनकी जान बच गई। लेक वर्थ फायर ने फॉक्स न्यूज को बताया कि यह एक निजी विमान था और सैन्य विमान नहीं था।
क्रैश के बाद वायरल हुआ जले हुए विमान का वीडियो – घटना के बाद सोशल मीडिया पर विमान के जलने और मलबे में तब्दील होने का वीडियो तेजी से वायरल हो गया। यह नज़ारा देखने वालों के लिए रूह कंपा देने वाला था। हालांकि, किसी की जान न जाने से यह हादसा एक बड़े चमत्कार के रूप में देखा जा रहा है।
Home / Video / हवा में क्रैश हुआ प्लेन, 4000 फीट नीचे गिरा विमान…जले हुए विमान का वीडियो देख कांप उठे रूह
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website