
गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरों के बीच एक्टर का एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है। गोविंदा ने 1990 में कहा था कि उनकी कुंडली में दूसरी शादी का योग है। गोविंदा के मुताबिक, हो सकता है कि जिस लड़की के साथ उनका चक्कर हो, वह उससे शादी कर लें। पर सुनीता इसके लिए तैयार रहें।
जैसे ही गोविंदा और सुनीता आहूजा के तलाक की खबरें आईं, तो फैंस सकते में आ गए। हर कोई सोच में पड़ गया कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ कि बात तलाक तक जा पहुंची। लेकिन एक्टर के वकील ने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि सुनीता और गोविंदा के बीच 6 महीने पहले मतभेद हुए थे, और तलाक की बात होने लगी थी, पर अब दोनों के बीच सबकुछ ठीक है, और वो साथ हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि गोविंदा की कुंडली में दो शादियों का योग है? गोविंदा ने खुद इसका खुलासा साल 1990 में एक इंटरव्यू में किया था।
गोविंदा ने 90 के दशक में जब फिल्मों में कदम रखे थे, तो उनका नाम अन्य हीरोइनों के साथ जोड़ा जाने लगा था। नीलम कोठारी के साथ भी गोविंदा के अफेयर के चर्चे रहे। हालांकि, गोविंदा उस वक्त शादीशुदा थे, और सुनीता संग उनके विवाह को कुछ साल भी हो चुके थे। गोविंदा ने तब ‘स्टारडस्ट’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कुंडली में लिखा है कि उनकी दोबारा शादी हो सकती है।
दूसरी शादी के योग पर यह बोले थे गोविंदा – गोविंदा ने कहा था कि उनकी शादी दोबारा हो सकती है, और ऐसा उनकी कुंडली में लिखा है, लेकिन इसके लिए पत्नी सुनीता को तैयार रहना होगा। एक्टर ने यह भी कहा था कि उन्होंने सुनीता से सिर्फ इसलिए शादी की क्योंकि उन्होंने उन्हें वचन दिया था, न कि इसलिए कि वह उनसे प्यार करते थे।
‘हो सकता है जिस लड़की के साथ इन्वॉल्व होऊं, उससे शादी भी कर लूं’ – गोविंदा ने इंटरव्यू में नीलम कोठारी के प्रति अपनी फीलिंग्स का इजहार करते हुए कहा था, ‘क्या पता कल को मैं किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाऊं, और हो सकता है कि जिस लड़की के साथ इन्वॉल्व होऊं, उससे शादी भी कर लूं। लेकिन इसके लिए सुनीता को तैयार रहना होगा। तभी मैं आजाद महसूस कर पाऊंगा। और मेरी कुंडली में दूसरी शादी का योग है।’
गोविंदा ने कहा था- मुझे जूही पसंद, दिव्या भारती के लिए भी आकर्षण – इसी इंटरव्यू में गोविंदा ने अपनी को-स्टार हीरोइनों के प्रति आकर्षण को लेकर बात की थी। उन्होंने दिव्या भारती को सेंशुअस बताया था, और कहा था कि वह जूही चावला को बहुत पसंद करते हैं। गोविंदा ने कहा था, ‘वैसे मैं नियति में दृढ़ विश्वास रखता हूं। जो होना है, वो होकर रहेगा। हां, मुझे जूही बहुत पसंद हैं। यहां तक कि दिव्या भारती भी। दिव्या बहुत ही कामुक लड़की हैं। किसी पुरुष के लिए खुद को उनसे दूर रखना मुश्किल है। मैं जानता हूं कि सुनीता इस सब से बहुत परेशान होंगी। लेकिन उन्हें पता होना चाहिए कि मैं अभी भी दिव्या के आकर्षण को दूर रख रहा हूं। मैं उनके चार्म के प्रलोभन में नहीं आया हूं।’
Home / Entertainment / Bollywood / जब गोविंदा ने कही थी दोबारा शादी की बात, बोले- मेरी कुंडली में दूसरी शादी का योग है, सुनीता को तैयार रहना होगा
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website