Wednesday , March 12 2025 9:33 PM
Home / Sports / 11 करोड़ का पेसर आधे सीजन रहेगा बाहर, आईपीएल शुरू होने से पहले ही ऋषभ पंत की टेंशन बढ़ी

11 करोड़ का पेसर आधे सीजन रहेगा बाहर, आईपीएल शुरू होने से पहले ही ऋषभ पंत की टेंशन बढ़ी


लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ में चोटिल होने के कारण नहीं खेल पाएंगे। चोट की वजह से वह लंबे समय से मैदान से दूर हैं। एमएलसी 2024 में उनके प्रदर्शन ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में टीम में रिटेन करवाया था।
लखनऊ सुपर जायंट्स को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मयंक यादव आईपीएल 2025 के पहले हाफ में नहीं खेल पाएंगे। ईएसपीएनक्रिकइन्फो की रिपोर्ट के अनुसार, पीठ की चोट के कारण मयंक का खेलना मुश्किल है। LSG ने 2025 मेगा ऑक्शन से पहले मयंक को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। मयंक अभी बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में अपनी कमर की स्ट्रेस इंजरी से उबर रहे हैं। उन्होंने गेंदबाजी शुरू कर दी है। पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में चोट लगने के बाद से ही वो रिहैब में हैं।
रफ्तार मयंक की सबसे बड़ी ताकत – मयंक ने आईपीएल 2024 में 150 किमी/घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करके सबका ध्यान खींचा था। उनकी सटीक गेंदबाजी भी काबिले तारीफ थी। पिछले सीजन में उन्होंने चार मैच खेले और सात विकेट लिए। दिल्ली के इस तेज गेंदबाज को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ पहले दो मैचों में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। साइड स्ट्रेन के कारण उनका सीजन छोटा हो गया था। इसके लिए उन्होंने रिहैब किया, लेकिन इस दौरान उन्हें फिर से चोट लग गई।
भारत के लिए डेब्यू कर चुके – पिछले साल अक्टूबर में बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया। उन्होंने घरेलू सीरीज के तीनों मैच खेले। लेकिन फिर चोटिल हो गए और रिहैब के लिए वापस लौटना पड़ा। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय बोर्ड ने मयंक की चोट पर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। लेकिन समझा जा रहा है कि उन्हें पीठ के निचले हिस्से में स्ट्रेस से जुड़ी समस्या है। मयंक को शुरुआत में आईपीएल 2024 से पहले 20 लाख रुपये में खरीदा गया था। लेकिन इस लीग में शानदार प्रदर्शन के बाद उनकी कीमत कई गुना बढ़ गई।
पंत को तलाशने होंगे विकल्प – मयंक यादव लखनऊ की टीम के लिए ट्रम्प कार्ड की तरह है। उनकी गैरमौजूदगी में टीम को शुरुआती मैचों में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। फ्रेंचाइजी को उनका रिप्लेसमेंट भी नहीं मिल पाएगा। रिप्लेसमेंट तभी मिलता है तो जब कोई खिलाड़ी पूरे सीजन से बाहर हो जाता है। ऋषभ पंत इस टीम के नए कप्तान हैं।