
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां-बेटी फ्लैट की बालकनी में ही खड़े होकर मंदिर की आरती में शामिल होती दिख रही हैं। लोग उनकी ‘लॉन्ग डिस्टेंसिंग’ पूजा को लेकर मिक्स रिएक्शन दे रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
जमाना कितना भी मॉडर्न क्यों न हो जाए, लेकिन लोगों के दिलों में बसी श्रद्धा और आस्था कभी कम नहीं होगी। लोग भले ही शारीरिक रूप से तीर्थस्थल पर मौजूद न हों, लेकिन फिर भी वीडियो कॉलिंग के जरिए दर्शन करने का मौका नहीं छोड़ते।
आपने कुंभ के समय ऐसे डिजिटल दर्शन वाले वीडियो जरूर देखे होंगे, जिनमें जो लोग त्रिवेणी में स्नान नहीं कर पाए, वो अपने प्रियजनों से वीडियो कॉल के जरिए जुड़कर वहां के दर्शन करते थे। कुछ लोगों ने तो वीडियो कॉलिंग के माध्यम से ही स्नान की भावना भी पूरी कर ली थी।
मन चंगा तो कठौती में गंगा – लेकिन जैसा कि कहते हैं, ‘मन चंगा तो कठौती में गंगा।’ अगर मन शुद्ध है, तो हर जगह आपके लिए किसी मंदिर से कम नहीं होती। सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मंदिर में शाम की आरती चल रही है। इस दौरान दूर एक फ्लैट की ऊपरी मंजिल पर मां-बेटी दीया दिखाकर पूजा करती नजर आ रही हैं।
वो मंदिर में नहीं जा पाईं, तो अपने फ्लैट की बालकनी से ही मंदिर की ओर दीया दिखाकर आरती करती दिख रही हैं। मानो जैसे वो मंदिर में ही मौजूद हों। कई लोग इस वीडियो को देखकर महिला की श्रद्धा की ताारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग इसका मजाक भी उड़ा रहे हैं कि ये कैसी ‘लॉन्ग डिस्टेंसिंग’ पूजा है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website