Thursday , December 12 2024 5:52 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जानिए क्यों अपनी शादी की खबर सुनकर भड़कीं मल्लिका शेरावत…

जानिए क्यों अपनी शादी की खबर सुनकर भड़कीं मल्लिका शेरावत…

l_mallika-1

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत इन दिनों अपनी गुपचुप शादी के कारण खूब चर्चा में हैं लेकिन हाल ही में मल्लिका ने टि्वटर के जरीए इस खबर को बकवास बताते हुए, अपने प्रशसंको के लिए लिखा- शादी की सभी खबरें महज अफवाह है जब मैं शादी करूंगी सबको न्यौता दूंगी।
इसके साथ ही उन्होंने दूसरा ट्वीट किया- यह महज अफवाह, इन खबरों पर ध्यान ना दे मैं अपनी टीम के साथ कान फेस्टिवल जा रही हूं। आपको बता दें कि मल्लिका की शादी को लेकर हाल ही में उनके पिता मुकेेश लांबा ने पुष्ठि की थी।

 

l_mallika-sherawat-tweet-
उन्होंने बताया कि मल्लिका ने अपना जीवनसाथी ढूंढ लिया और उसके साथ शादी कर ली है। गौरतलब है कि मल्लिका पेरिस के रियल एस्टेट बिजनेेसमैन को डेट कर रही है जिसके साथ उन्होंने अपनी कई तस्वीरें भी सोशल साइट्स पर शेयर भी की। मल्लिका ने बॉलीवुड में अपनी अंतिम फिल्म डर्टी पॉलिटिक्स में काम किया था।