ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने भारतीय सिनेमा के दो शानदार कलाकारों कमल हासन, आयुष्मान खुराना के अलावा ड्यूसर और राइटर पायल कपाड़िया को अपना सदस्य बनाने के लिए इन्वाइट भेजा है।
इंडियन सिनेमा लगातार दुनिया के मंच पर अपनी चमक को और निखारता जा रहा है। खबर है कि इंडियन सिनेमा के दो शानदार सितारे कमल हासन और आयुष्मान खुराना को ऑस्कर अवॉर्ड्स ने अपना सदस्य बनाने के लिए इन्वाइट भेजा है। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए इन दोनों भारतीय सितारों को न्योता भेजा गया है। अब वे एरियाना ग्रांडे , सेबेस्टियन स्टेन और जेरेमी स्ट्रॉन्ग जैसे बड़े इंटरनैशनल नामों के साथ इस इन्विटेशन लिस्ट का हिस्सा हैं।
ऑस्कर अवॉर्ड देने वाली संस्था ‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर्स कमल हासन, आयुष्मान खुराना और फिल्म प्रड्यूसर और राइटर पायल कपाड़िया को मेंबरशिप के लिए इन्विटेशन भेजा है। इस साल एकेडमी ने सभी के योगदान को देखते हुए 534 कलाकारों और फिल्म से जुड़े लोगों को अपना सदस्य बनने का न्योता भेजा है।
Home / Entertainment / कमल हासन, आयुष्मान खुराना को ऑस्कर एकेडमी ने भेजा मेंबर बनाने का न्योता, पायल कपाड़िया का नाम भी शामिल