Saturday , July 19 2025 11:44 PM
Home / Business & Tech / विवादों में एलन मस्क की AI “गर्लफ्रेंड”, बिना शर्माए उतार रही कपड़े, अब “बॉयफ्रेंड” भी लॉन्च करने की तैयारी

विवादों में एलन मस्क की AI “गर्लफ्रेंड”, बिना शर्माए उतार रही कपड़े, अब “बॉयफ्रेंड” भी लॉन्च करने की तैयारी

कुछ दिन पहले तक नाजी और हिटलर के सपोर्ट में लिखने की वजह से चर्चा में रहने वाला Grok AI, एक बार अपने एक अश्लील फीचर की वजह से चर्चा में है। दरअसल Grok के iOS ऐप पर एक AI गर्लफ्रेंड, यूजर्स के साथ फ्लर्ट करती पाई जा रही है। इसके बारे में डिटेल में जानते हैं कि आखिर इसे लेकर हंगामा क्यो बरपा है?
हाल ही में Grok के एक फीचर को लेकर बड़ा हंगामा खड़ा हो गया है। दरअसल एलन मस्क की कंपनी xAI ने अपने AI चैटबॉट Grok में कंपेनियन नाम का फीचर लॉन्च किया है। इसमें दो AI अवतार पेश किए गए हैं, जिनमें से एक एनी नाम की लड़की है और दूसरा बैड रूडी नाम का पांडा है। एनी दिखने में एक एनिमे कैरेक्टर की तरह लगती है, जो छोटे कपड़ों में यूजर्स के साथ फ्लर्ट करती है। ऐप को खोलते ही यह खुद को यूजर की गर्लफ्रेंड के तौर पर पेश करती है। वहीं बैड रूडी नाम का एनिमेटेड किरदार बेहद गुस्सैल है और लोगों से बदतमीजी से बात करता है। इन दोनों ही किरदारों की हरकतों की वजह से फिलहाल Grok को लेकर बवाल हो रहा है। चलिए डिटेल में समझते हैं कि आखिर क्यों Grok AI को अपने दो एनिमेटेड किरदारों की वजह से शर्मिंदा होना पड़ रहा है।
Grok के कंपेनियन फीचर ने दो एनिमेटेड किरदारों को यूजर्स के आगे पेश किया है। इनमें से एक किरदार एनी नाम की लड़की का है जो यूजर्स के साथ बातचीत करती है। ऐप को इस्तेमाल करते हुए यह आपकी बातों को सुन पाती है और पलट कर अश्लील अंदाज में जवाब भी देती है। अगर इसे आपके जवाब पसंद आते हैं, तो यह अपने कपड़े उतारकर अंडरगारमेंट्स भी दिखाती है। इसी तरह एक किरदार है एनिमेटेड रकून का जिसे बैड रूडी नाम दिया गया है। यह भी आपकी आवाज सुन कर आपसे बातचीत कर सकता है और गंदी-गंदी गालियां देता है। इन दोनों किरदारों के बदतमीजी भरा व्यवहार चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस पर एलन मस्क पूरी तरह से चुप हैं।