Wednesday , August 6 2025 3:04 PM
Home / Sports / राशिद खान के मास्टरक्लास के बीच मैदान पर आई लोमड़ी, खूब मचाया उत्पात… खेल को रोकना पड़ गया

राशिद खान के मास्टरक्लास के बीच मैदान पर आई लोमड़ी, खूब मचाया उत्पात… खेल को रोकना पड़ गया


इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग का रोमांच शुरू हो गया है, जिसमें ओवल इनविंसिबल्स ने लंदन स्पिरिट को 6 विकेट से हराया। इस मैदान के दौरान लॉर्ड्स के मैदान पर लोमड़ी आ गई।
इंग्लैंड की क्रिकेट लीग द हंड्रेड की शुरुआत हो गई है। इस लीग में एक टीम को खेलने के लिए 100 गेंदें मिलती हैं। पुरुष और महिला टूर्नामेंट एक साथ ही खेले जाते हैं। मंगलवार को लंदन स्प्रिट और ओवल इनविंसिबल्स के बीच मुकाबला खेला गया। यह मैच लॉर्ड्स के मैदान पर हुआ। सैम बिलिंग्स की कप्तानी वाली ओवल की टीम ने मुकाबले को आसानी से 6 विकेट से अपने नाम कर लिया। महिला द हंड्रेड में भी इन दोनों टीमों का मुकाबला ही खेला गया।
मैदान पर लोमड़ी आ गई – पुरुष टूर्नामेंट में ओवल इनविंसिबल्स की पारी के दौरान मैदान पर लोमड़ी आ गई। लंदन के लिए डेनियम वोरेल बॉलिंग कर रहे थे। पारी की 8वीं गेंद के बाद बाउंड्री लाइन के पास लोमड़ी भागती हुई दिखी। स्टेडियम में मौजूद फैंस ने जमकर उसका चीयर किया। किसी ने लोमड़ी को पकड़ने की कोशिश नहीं की। वह बाउंड्री लाइन के पास भागते-भागते विज्ञापन बोर्ड के ऊपर से कूदकर बाहर चली गई। इस दौरान कुछ समय के लिए मैच रुका रहा। पिछले साल भी टी20 ब्लास्ट के दौरान मैदान पर लोमड़ी आ गई थी।
मैच में क्या-क्या हुआ? – केन विलियमसन की कप्तानी वाली लंदन स्पिरिट ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह फेल रही। टॉप-3 बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स, डेविड वॉर्नर और केन विलियमसन दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाए। एस्टन टर्नर ने टीम के लिए सबसे बड़ी 21 रनों की पारी खेली। टीम का कोई भी बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका। राशिद खान ने 20 गेंद पर 11 रन बनाकर तीन विकेट लिए। सैम करन को भी तीन विकेट मिले।
31 गेंद बाकी रहते ओवल ने मैच को अपने नाम कर लिया। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच पर ओपनर विल जैक्स और तवांडा मुयेये ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। जैक्स के बल्ले से सबसे ज्यादा 24 रन निकले। डेवोन फेरेरा ने छक्के के साथ मैच फिनिश किया। लियाम डॉसन ने 20 गेंद पर 9 रन देकर 2 विकेट झटके।