Tuesday , November 18 2025 11:12 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘वॉर 2′ पर विवाद: ‘पठान’ के असिस्टेंट डायरेक्टर ने निकाली भड़ास, कहा- YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म

‘वॉर 2′ पर विवाद: ‘पठान’ के असिस्टेंट डायरेक्टर ने निकाली भड़ास, कहा- YRF स्पाई यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म


ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ को मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला, जबकि इससे बहुत उम्मीदें थीं। अब ‘पठान’ के AD ने भी ‘वॉर 2’ को लेकर भड़ास निकाली है। उन्होंने इसे स्पाई यूनिवर्स की सबसे कमजोर फिल्म बताया, और कमियां गिनाईं।
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘वॉर 2’ से बहुत उम्मीदें थीं। इस बिग बजट मूवी में जहां एक तरफ ऋतिक रोशन हैं, तो दूसरी ओर जूनियर एनटीआर…पर जब फिल्म रिलीज हुई तो तीन दिन के अंदर ही इसका बुरा हाल हो गया। ओपनिंग डे पर 52 करोड़ की कमाई करने के बाद तीसरे ही दिन ‘वॉर 2’ की कमाई -42.02% गिर गई। इससे मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। वहीं, फिल्म पर विवाद भी शुरू हो गया है। ‘पठान’ के असिस्टेंट डायरेक्टर राजवीर अशर ने ‘वॉर 2’ को लेकर निराशा जाहिर की है। उनका कहना है कि फिल्म में न तो भावनात्मक गहराई है और ना ही यह इंगेंजिंग है। हालांकि ‘वॉर 2’ ने तीन दिन में सलमान खान की ‘सिकंदर’ के कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
‘वॉर 2’ का फैंस इसके ऐलान के वक्त से ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अनुमान लगाया जा रहा था कि ‘वॉर 2’ बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करेगी, पर रिलीज होने पर इसे मिक्स्ड रिस्पॉन्स मिला। दर्शकों को भी ‘वॉर 2’ कुछ खास पसंद नहीं आई। अब यशराज फिल्म्स के ‘पठान’ के असिस्टेंट डायरेक्टर राजवीर अशर ने ‘वॉर 2’ को लेकर अपना फ्रस्ट्रेशन निकाला है।
राजवीर अशर का कहना है कि ‘वॉर 2’ इस फ्रैंचाइज की सबसे कमजोर फिल्म है, जिससे भारी निराशा हुई है। उन्होंने ‘वॉर 2’ देखने के बाद इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ‘जिस दिन का इतने समय से बेसब्री से इंतजार था, वो एक बड़ी निराशा में बदल गया। यह मेरे लिए वाकई एक दिल तोड़ने वाला अनुभव था। मैं इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहा था, लेकिन इसने मुझे बेहद निराश कर दिया। फिल्म का फर्स्ट हाफ बीच की कहानी जैसा लगा, लेकिन सेकेंड हाफ हद से ज्यादा लंबा और इमोशनली फ्लैट था।’