MCU की मच अवेटेड फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। फिल्म में अब डेडपूल भी नजर आएगा पर एक ट्विस्ट है, जिसका खुलासा रयान रेनॉल्ड्स ने किया है। यहां जानिए:
MCU की फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ (Avengers: Doomsday) का फैंस इसके ऐलान के वक्त से बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस की एक्साइटमेंट तब और बढ़ गई थी, जब खबर आई कि इस फिल्म में ‘डेडपूल’ यानी रयान रेनॉल्ड्स भी नजर आएंगे। हालांकि, इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई थी। अब खुद रयान रेनॉल्ड्स ने कन्फर्म किया है कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ में डेडपूल यानी वह नजर आएंगे, पर इसमें एक ट्विस्ट है।
रयान रेनॉल्ड्स ने हाल ही सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट किया। उन्होंने Avengers का A लिखा, जिसे डेडपूल स्टाइल की ग्राफिटी के साथ टैग किया। इसी को देख इंटरनेट पर सनसनी मच गई और चर्चा होने लगी कि ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ में अब डेडपूल भी नजर आएगा।
Home / Entertainment / Avengers Doomsday में नजर आएगा Deadpool, पर कहानी में एक ट्विस्ट है! रयान रेनॉल्ड्स ने किया खुलासा