
चीन की मशहूर एक्ट्रेस झाओ लुसी ने एक संगीन और सनसनीखेज दावा किया है। एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई है। बताया कि वह डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रही थीं और उनकी टैलेंट एजेंसी उन्हें भूत भगाने वाले ओझा के पास लेकर गई थी।
चीनी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस झाओ लुसी के साथ कुछ ऐसा हुआ है, जो आपका दिल दहला देगा। 26 साल की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर अपनी दर्दनाक आपबीती सुनाई है। रोज़ी झाओ के नाम से फैंस के बीच पॉपुलर एक्ट्रेस ने बताया है कि वह डिप्रेशन की बीमारी से जूझ रही हैं। लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि उनकी इस मानसिक हालत में भी उनकी टैलेंट एजेंसी टीम ने उनका इलाज किसी डॉक्टर से करवाने की बाजय झाड़-फूंक का सहारा लिया है। झाओ ने आरोप लगाया है कि टैलेंट एजेंसी उनकी हालत के लिए ‘भूत-प्रेत’ को जिम्मेदार मानती है और इसे भगाने के लिए उन्हें मजबूर किया गया।
एक वायरल वीडियो में झाओ लुसी ने डिप्रेशन के बीच अपने इस दर्दनाक आपबीती को बयां किया है। वह बताती हैं कि उन्हें अस्पताल ले जाने की बजाय, एक होटल के कमरे में बंद कर दिया गया और भूत-प्रेत भगाने का काम किया गया। वीडियो में वह कहती हैं, ‘मैं बीमार थी और मुझे डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय, मुझे एक होटल में बंद कर दिया और एक ओझा को बुलाकर मेरा भूत भगाने के लिए कह गया। वो लगातार कहते रहे कि किसी ने मुझ पर श्राप डाल दिया है।’
Home / Entertainment / बीमार एक्ट्रेस को डॉक्टर की बजाय झाड़-फूंक करवाने ले गई टीम, कमरे में कर दिया बंद, सुनाई दर्दनाक आपबीती
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website