Tuesday , October 14 2025 7:40 AM
Home / Entertainment / मैं उसकी अकेली शिकार नहीं…’ ‘कोल्डप्ले’ संग परफॉर्म कर चुकीं दिव्‍यांग सिंगर ने सुनाई शोषण की दर्दनाक आपबीती

मैं उसकी अकेली शिकार नहीं…’ ‘कोल्डप्ले’ संग परफॉर्म कर चुकीं दिव्‍यांग सिंगर ने सुनाई शोषण की दर्दनाक आपबीती


स्पैनिश-अमेरिकी सिंगर विक्टोरिया कैनल, जो कोल्डप्ले के साथ प्रदर्शन कर चुकी हैं, ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार का खुलासा करके संगीत जगत को हिला दिया है। उन्होंने बताया कि कैसे एक पावरफुल शख्स ने, जिसने उन्हें पहला ब्रेक दिया, उनका शोषण किया और चुप रहने के लिए मजबूर किया।
स्पैनिश अमेरिकन सिंगर विक्टोरिया कैनल जो कोल्डप्ले के साथ परफॉर्म कर चुकी हैं, उन्होंने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर एक खुलासा किया। उनकी बातों ने म्यूजिक इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। आज के पॉप की दुनिया में होनहार युवा आवाज़ों में से एक, विक्टोरिया कैनाल एक जन्मजात बीमारी के साथ पैदा हुई थीं। इसके बावजूद, इस सिंगर ने अपनी इस प्रॉब्लम को अपनी जिंदगी में रोड़ा नहीं बनने दिया।
प्राइम टाइमर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कैनाल का जन्म से ही दाहिने हाथ का निचला आधा हिस्सा नहीं था। रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि कैनल ने अपने दाहिने हाथ के बिना पियानो बजाना सीखा और अनोखे कॉर्ड वॉइसिंग और क्रिएटिव टेक्नीक्स सीखे, जो उनके सॉन्ग राइटिंग का अहम हिस्सा है।
‘वह मेरे पेज पर इतनी जगह पाने का हकदार नहीं है’ – उन्होंने अपने पोस्ट में कई और की शिकायतें शेयर की हैं और कैप्शन में लिखा है, ‘मैं अपने स्टेटमेंट के बाद कोई और बयान देने का प्लान नहीं बना रही थी, क्योंकि मैं इस सब से आज़ाद होकर अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ने को लेकर बहुत खुश हूं। मुझे यह भी लगता है कि जिस इंसान ने मुझे बड़ा किया, वह मेरे पेज पर इतनी जगह पाने का हकदार नहीं है।’