
विल स्मिथ की बेटी विलो अक्सर चर्चा में रहती हैं। वो हिंदू धर्म को मानती हैं और और इस्कॉन को फॉलो करती हैं। इस्कॉन वैष्णववाद के सिद्धांत का पालन करता है और एक ऐसी परंपरा है, जो कृष्ण को सर्वोच्च भगवान मानती है। विलो ने जन्माष्टमी मनाई, जिसकी झलक सोशल मीडिया पर दिखाई है।
हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ और उनकी वाइफ जेडा पिंकेट की बेटी विलो स्मिथ चर्चा में हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आध्यात्मिक जर्नी की झलक दिखाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटोज और वीडियो शेयर किए हैं। विलो ने बताया कि वो जन्माष्टमी पर आर्टिस्ट लोंड्रेल के रिलीज किए गए भक्ति गीत गोविंदा नाइट्स में नजर आ रही हैं।
विल स्मिथ की बेटी विलो स्मिथ ने सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स को जन्माष्टमी सेलिब्रेशन की फोटोज दिखाई हैं। इस्कॉन में आरती करने से लेकर मंत्रोच्चार का थैला थामे और राधा-कृष्ण की प्रतिमा के सामने खड़े होने तक। माथे पर वैष्णव टीका लगाकर और दुपट्टा ओढ़कर वो अनुष्ठानों में पूरी तरह से शामिल नजर आईं।
Home / Entertainment / Will Smith की बेटी कृष्ण भक्ति में डूबीं, वैष्णव टीका, सिर पर दुपट्टा… जन्माष्टमी में आरती में हुईं मग्न
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website