Wednesday , September 10 2025 3:31 AM
Home / Sports / कंगारुओं की अब खैर नहीं… श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी, टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर

कंगारुओं की अब खैर नहीं… श्रेयस अय्यर को मिली कप्तानी, टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर


एशिया कप 2025 के लिए जब श्रेयस अय्यर को टीम इंडिया के लिए नहीं चुना गया था तो काफी लोग निराश हो गए थे। बीसीसीआई के इस फैसले से सबको झटका लगा था, क्योंकि श्रेयस अय्यर का आईपीएल 2025 शानदार रहा था। हालांकि, अब बीसीसीआई ने श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी दी है। अय्यर आने वाले कुछ दिनों में भारतीय टीम को लीड करते हुए नजर आएंगे। यहां पर बात सीनियर भारतीय टीम की नहीं बल्कि इंडिया ए की हो रही है, जिसका श्रेयस अय्यर को कप्तान बनाया गया है।
बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलिया ए सीरीज के लिए किया स्क्वाड का ऐलान – बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ए 2 मल्टी डे मुकाबले ऐ और 3 वनडे मुकाबलों के लिए भारत का दौरा करने वाली है। अब मल्टी डे मुकाबलों के लिए बीसीसीआई ने इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम का कप्तान श्रेयस अय्यर को बनाया गया है जबिक ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बानाया है। वहीं साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा हैं। पहला मल्टी डे मुकाबला 16 सितंबर से तो दूसरा मल्टी डे मुकाबला 23 सितंबर से खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने इस बात की भी जानकारी दी है कि दूसरे मल्टी डे मुकाबले के लिए केएल राहुल और मोहम्मद सिराज को भी स्क्वाड में शामिल किया जाएगा। ये दोनों प्लेयर्स पहले मैच के स्क्वाड के 2 खिलाड़ियों को रिप्लेस करेंगे। दोनों मल्टी डे मुकाबले लखनऊ में खेले जाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ मल्टी डे मुकाबलों के लिए इंडिया ए का स्क्वाड – इंडिया ए टीम: श्रेयस अय्यर (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, एन जगदीसन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल (वीसी और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, हर्ष दुबे, आयुष बडोनी, नितीश कुमार रेड्डी, तनुष कोटियन, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरनूर बराड़, खलील अहमद, मानव सुथार, यश ठाकुर।
मल्टी डे मुकाबलों के बाद होगी 3 मैच की वनडे सीरीज – मल्टी डे मुकाबले पूरे होने के बाद ऑस्ट्रेलिया ए और इंडिया ए के बीच 3 मैच की वनडे सीरीज भी खेली जाएगी। पहला मुकाबला 30 सितंबर, दूसरा 3 अक्टूबर तो तीसरा मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। सभी मैच कानपुर में खेले जाएंगे।