
भारतीय वायुसेना अपने जंगी बेड़े को पूरी तरह बदलने की तैयारी कर रही है। वायुसेना का 2031 तक लाइट कॉम्बैट एयरक्रॉफ्ट (LCA) तेजस को अपने जंगी बेड़े में शामिल करने का प्लान है। इसमें 173 सिंगल सीटर तेजस MK1A फाइटर्स और 47 दोहरे सीट वाले तेजस ट्रेनर्स भी होंगे।
वायुसेना की यह पहल आत्मनिर्भर भारत का अहम हिस्सा है। बीते अगस्त में ही रक्षा मंत्रालय ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) से 97 अतिरिक्त तेजस Mk-1A फाइटर्स खरीदने की मंजूरी दी थी। यह डील लगभग 66,000 करोड़ रुपये की होगी।
कैसा होगा LCA तेजस, किन खूबियों से लैस – CNBCTV18.com पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, LCA तेजस ट्विन सीटर एक हल्का, सभी मौसमों में काम करने वाला बहुउद्देश्यीय 4.5 पीढ़ी का विमान है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) ने कहा कि यह मॉडर्न कॉन्सेप्ट और टेक्नोलॉजी का एक मिला-जुला रूप है। जैसे कि इसमें आरामदायक स्थैतिक-स्थिरता, क्वाड्राप्लेक्स फ्लाई-बाय-वायर उड़ान नियंत्रण होगा। साथ ही निश्चिंत चालन, उन्नत ग्लास कॉकपिट, इंटीग्रेटेड डिजिटल एवियोनिक्स सिस्टम और एयरफ्रेम के लिए उन्नत मिश्रित सामग्री भी लगी होगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website