Sunday , December 21 2025 8:31 PM
Home / News / अफगानिस्‍तान के बगराम एयरबेस पर ट्रंप की कब्जे की कोशिश में पाकिस्तान बनेगा सीढ़ी? तालिबान से लड़ाई में मुनीर की होगी बल्ले-बल्ले

अफगानिस्‍तान के बगराम एयरबेस पर ट्रंप की कब्जे की कोशिश में पाकिस्तान बनेगा सीढ़ी? तालिबान से लड़ाई में मुनीर की होगी बल्ले-बल्ले

अफगानिस्तान का बरगाम एयरबेस इस समय तालिबान और ट्रंप प्रशासन के बीच तनातनी की वजह बना हुआ है। ट्रंप और तालिबान अधिकारियों ने कड़ी भाषा में एक-दूसरे को धमकियां दी हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अफगानिस्तान के बगराम एयरबेस पर नियंत्रण की इच्छा जताई है। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि तालिबान को यह बेस अमेरिकी सेना को सौंप देना चाहिए। तालिबान की ओर से इनकार पर ट्रंप ने बुरे अंजाम भुगतने की धमकी तक दी है। ट्रंप प्रशासन की कोशिश इस बेस से चीन, ईरान और रूस के खिलाफ क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने की है। हालांकि इसमें अमेरिका के लिए सबसे अहम देश पाकिस्तान है। पाकिस्तान ही अमेरिका के बगराम तक पहुंचने की सीढ़ी बन सकता है। यह पाकिस्तान जानता है और इसका फायदा वह निश्चित उठाएगा।
न्यूज18 ने सूत्रों के हवाले से की गई अपनी रिपोर्ट में कहा है कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर से डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ समय पहले मुलाकात की है। वह कुछ मौकों पर मुनीर की तारीफ करते हुए भी देखे गए हैं। यह दिखाता है कि काबुल मुद्दे पर अमेरिका की ओर से पाक सेना को प्राथमिकता दी जा रही है। ट्रंप के कदमों से पता चलता है कि अमेरिका अभी भी पाकिस्तान को ही अफगानिस्तान का गेटकीपर मानता है।