
एवरेस्ट पर बर्फीले तूफान के चलते 1000 पर्वतारोही फंस गए हैं, जिन्हें निकालने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू चलाया जा रहा है। चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि अब तक 350 लोगों को निकाला गया है।
माउंट एवरेस्ट पर भीषण बर्फीले तूफान के बाद लगभग 1000 ट्रेकर्स तिब्बत की ढलान की तरफ फंस गए हैं। जमीन से लगभग 16000 फीट ऊपर स्थित शिविरों तक पहुंचने के लिए बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। बर्फ को हटाने और सड़कों को साफ करने के लिए बचाव दल और सैकड़ों स्थानीय ग्रामीणों को तैनात किया गया है। बर्फीले तूफान के चलते कुछ तंबुओं को नुकसान पहुंचा है। कुछ लोग कड़ाके की ठंड के चलते हाइपोथर्मिया के शिकार हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अभी तक किसी की मौत की जानकारी नहीं है।
अब तक 350 लोगों का हुआ रेस्क्यू — बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, एवरेस्ट के पूर्वी सिरे की ओर जाने वाली कर्मा घाटी में शुक्रवार शाम को तेज बर्फबारी शुरू हो गई जो शनिवार तक जारी रही। इससे सैकड़ों पर्वतारोही फंस गए। स्थानीय मीडिया ने शुरुआत में बताया था कि लगभग 1000 ट्रेकर्स इलाके में फंसे हुए हैं। सोमवार को चीन के सरकारी मीडिया ने बताया कि 350 लोगों को निकाला गया है, जबकि लगभग 200 लोगों से संपर्क किया गया है।
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि भारी बर्फबारी के चलते शनिवार से एवरेसट क्षेत्र में टिकटों की बिक्री और प्रवेश निलंबित कर दिया गया है। पिछले सप्ताह चीन में घरेलू पर्यटकों की संख्या में तेजी आई है। देश में इस समय राष्ट्रीय दिवस की एक सप्ताह की छुट्टी चल रही है, जिसे गोल्डन वीक के नाम से जाना जाता है। ट्रेकर्स के फंसने की घटना इस क्षेत्र में कई दिनों से जारी चरम मौसम के बीच हुई है। पड़ोसी देश नेपाल में शुक्रवार से भारी बारिश के कारण भूस्खलन और बाढ़ में कम से कम 47 लोगों की मौत हो चुकी है।
Home / News / माउंट एवरेस्ट पर आया भयंकर बर्फीला तूफान, तिब्बत की ढलानों पर फंसे 1000 पर्वतारोही, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website