Monday , October 13 2025 4:29 PM
Home / Entertainment / विल स्मिथ को बेटे को थप्पड़ लगाना चाहिए…’, पेरिस फैशन वीक में जेडन स्मिथ का अंदाज देख बरसे लोग, जानिए माजरा

विल स्मिथ को बेटे को थप्पड़ लगाना चाहिए…’, पेरिस फैशन वीक में जेडन स्मिथ का अंदाज देख बरसे लोग, जानिए माजरा


हॉलीवुड के दिग्‍गज सुपरस्टार विल स्‍म‍िथ के बेटे जेडन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। जेडन का वीडियो वायरल है, जिसमें उन्‍होंने चेहरे को लाल पेंट कर रखा है। लोग जहां जेडन को बुरा-भला कह रहे हैं, वहीं उनके इस लुक की सच्‍चाई कुछ और ही है।
हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ के 27 साल के बेटे जेडन स्मिथ विवादों में घ‍िर गए हैं। सोशल मीडिया पर जेडन की खूब थू-थू हो रही है। यूजर्स यहां तक कह रहे हैं कि विल स्‍मिथ को अपने बेटे को थप्‍पड़ लगा देना चाहिए। असल में यह पूरा मामला, पेरिस फैशन वीक 2025 में जेडन के अजीब-ओ-गरीब लुक का है! उन्‍होंने अपना चेहरा लाल रंग से पेंट कर रखा था और उनका अंडरवियर भी दिख रहा था।
जेडन को लेकर सोशल मीडिया पर यह बहस एक वायरल वीडियो के बाद शुरू हुई है। उनकी जमकर आलोचना हो रही है। वायरल क्‍ल‍िप में जेडन डेनिम कपड़ों में दिख रहे हैं। यूजर्स को दिक्‍कत जेडन के लाल रंग के जूते, लाल बेल्ट और लाल टोपी के साथ लाल रंग के चेहरे से हुई है। एक यूजर ने लिखा है, ‘ये क्‍या बकवास है, विल स्मिथ को बेटे को थप्पड़ लगाना चाहिए था!’