
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच 48 घंटे का युद्धविराम टूट गया है। हालांकि, रिपोर्टों से पता चलता है कि युद्धविराम को बढ़ाने को लेकर दोनों पक्षों के बीच दोहा में बैठक हो सकती है। लेकिन तालिबान ने कहा है कि इस्लामाबाद ने डूरंड रेखा से लगे पक्तिका प्रांत के कई जिलों में हवाई हमले किए हैं।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर है। कल रात पाकिस्तान के क्रूर हमले में अफगानिस्तान के तीन स्थानीय क्रिकेटर्स के मारे जाने के बाद अफगानों का गुस्सा भड़का हुआ है। पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन करते हुए अफगानिस्तान के अंदर हमले किए हैं, जिसमें कई और आम नागरिकों के मारे जाने की रिपोर्ट है। इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने चेतावनी देते हुए पाकिस्तान में रहने वाले सभी अफगानों को देश से बाहर निकलने की चेतावनी दी है।
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में जब जिहाद शुरू होने के बाद गृहयुद्ध शुरू हुआ था तो लाखों अफगान देश छोड़कर पाकिस्तान भाग गये थे। इस जिहाद को शुरू करवाने वाला भी पाकिस्तान ही था। पिछले दो सालों से पाकिस्तान अफगान शरणार्थियों को जबरन देश से बाहर निकाल चुका है। अनुमानित तौर पर पाकिस्तान में करीब 20 लाख अफगान शरणार्थी थे, जिनमें से वो 10 से 12 लाख के बीच शरणार्थी बाहर निकाले जा चुके हैं। इन शरणार्थियों को पाकिस्तान से अपने कपड़ों के अलावा कुछ भी ले जाने की इजाजत नहीं है। यानि अगर कोई अफगान कोई दुकान चला रहा है, तो वो अपने साथ दुकान का सामान नहीं ले जा सकता।
Home / News / पाकिस्तान छोड़कर बाहर निकलें सभी अफगानी… ख्वाजा आसिफ की चेतावनी, कहा- भारत की गोद में बैठकर कर रहे साजिश
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website