Thursday , December 25 2025 9:07 PM
Home / News / अमेरिकी विमानों की कब्र खोदने के लिए 5000 मिसाइलें तैयार… ट्रंप की धमकी पर वेनेजुएला का पलटवार, होकर रहेगा युद्ध?

अमेरिकी विमानों की कब्र खोदने के लिए 5000 मिसाइलें तैयार… ट्रंप की धमकी पर वेनेजुएला का पलटवार, होकर रहेगा युद्ध?


वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरो ने दावा किया है कि उनके पास लाखों मिलिशिया सदस्य हैं, जो देश की रक्षा के लिए तैयार हैं। मादुरो ने कहा कि लगभग 80 लाख वेनेजुएला के रहने वाले लोग देश की रक्षा में जुटे हुए हैं। जबकि डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला पर हमला करने के संकेत दिए हैं।
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने डोनाल्ड ट्रंप की धमकियों पर करारा पलटलवार किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि वेनेजुएला के महत्वपूर्ण एयर डिफेंस ठिकानों पर 5000 से ज्यादा लड़ाकू विमानों को मार गिराने वाली मिसाइलें मौजूद हैं। वेनेजुएला के राष्ट्रपति के इस भड़काऊ बयान के बाद कैरिबियन में जंग तय माना जा रहा है। राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का ये बयान उस वक्त आया है जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि वो ड्रग्स के खिलाफ लड़ाई के दौरान वेनेजुएला में सैन्य कार्रवाई पर विचार कर रहे हैं।
अमेरिका ने ड्रग कार्टेल के खिलाफ अपने अभियान को आक्रामक करते हुए कैरिबियन में लगभग 4,500 सैनिकों को तैनात किया है। इसके अलावा अमेरिका वेनेजुएला से निकलने वाले कई नावों पर कैरेबियन तट पर हमले कर चुका है, जिनमें कई लोगों की मौत हो चुकी है। वेनेजुएला ने मृतकों को बेगुनाह कहा है, जबकि ट्रंप प्रशासन ने उन्हें ड्रग्स तस्कर करार दिया है। ट्रंप प्रशासन के दावों पर अमेरिका की दोनों ही प्रमुख पार्टियों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। इस बीच वेनेजुएला के रक्षा मंत्री व्लादिमीर पाद्रीनो ने कुछ तस्वीरें जारी की हैं, जिनमें राजधानी काराकास में लॉन्चर दिखाई दे रहे हैं।
वेनेजुएला ने अमेरिका को दी धमकी – डोनाल्ड ट्रंप ने जब वेनेजुएला पर कार्रवाई करने को लेकर सवाल पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि “जान बचाने” के लिए हमले जारी रहने की संभावना है। ट्रंप ने पिछले हफ्ते खुलासा किया था कि उन्होंने सीआईए को वेनेज़ुएला में गुप्त अभियान चलाने की अनुमति दे दी है। उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका सैन्य गतिविधियों का विस्तार जमीनी अभियानों तक करने पर विचार कर रहा है। उन्होंने कहा था दो वजहों से उन्होंने वेनेजुएला के खिलाफ कार्रवाई की अनुमति दी है।