Sunday , December 21 2025 4:10 AM
Home / Entertainment / किम कार्दशियन ने करवाई एक और प्लास्टिक सर्जरी? मास्क से ढका पूरा चेहरा देख यूजर्स पूछ रहे सवाल

किम कार्दशियन ने करवाई एक और प्लास्टिक सर्जरी? मास्क से ढका पूरा चेहरा देख यूजर्स पूछ रहे सवाल


किम कार्दशियन की लेटेस्ट तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है और चर्चा होने लगी है कि क्या उन्होंने एक और प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, जिसे छुपा रही हैं? किम कार्दशियन ने पूरा चेहरा पर मास्क से ढका हुआ है। आंखें और बाल तक नहीं दिख रहे हैं।
किम कार्दशियन पहले ही कई बार प्लास्टिक सर्जरी करवा चुकी हैं, जिसकी खूब चर्चा रही है, पर ऐसा लगता है कि उन्होंने एक और सर्जरी करवाई है। हाल ही लॉस एंजेल्स में हुए पांचवें वार्षिक अकादमी संग्रहालय समारोह से किम कार्दशियन का लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद से ऐसी चर्चा हो रही है। किम कार्दशियन ने पूरे चेहरे पर मास्क लगाया हुआ था। उनका पूरा सिह और चेहरा फुल मास्क से ढका हुआ था। इससे सोशल मीडिया पर कई लोग यह सोचने पर मजबूर हो गए कि क्या किम कार्दशियन ने एक और प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, जिसे वह छुपा रही हैं?
किम कार्दशियन की तस्वीरों से सर्जरी की अटकलें तेज – किम कार्दशियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। इनमें उनका चेहरा और बाल तक मास्क से ढके हैं। एक तस्वीर में दिखाया गया है कि कैसे किम कार्दशियन के चेहरे पर मास्क लगाया गया। इसमें उनके स्टाइलिस्ट और मेकअप डिजाइनर्स ने मदद की। किम के चेहरे पर इस तरह मास्क को देख यूजर्स हैरान रह गए, और वो तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।