Tuesday , November 18 2025 10:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / जया ने धर्मेन्द्र के लिए किया था प्यार का इजहार, कहा था- पहली बार देखा तो घबरा गई, किसी ग्रीक गॉड जैसे लग रहे थे

जया ने धर्मेन्द्र के लिए किया था प्यार का इजहार, कहा था- पहली बार देखा तो घबरा गई, किसी ग्रीक गॉड जैसे लग रहे थे


जया बच्चन ने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गुड्डी’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने करण जौहर के शो पर कहा था- मुझे बसंती का किरदार निभाना चाहिए था क्योंकि मुझे धर्मेंद्र बहुत पसंद थे। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो मैं बहुत घबरा गई, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं।
जया बच्चन ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सिर्फ 15 साल की उम्र में की थी। ये फिल्म सत्यजीत रे की बंगाली क्लासिक फिल्म ‘महानगर’ थी। इसके 8 साल बाद उन्होंने ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गुड्डी’ से बॉलीवुड में कदम रखा। यह फिल्म सिनेमा की दुनिया में दर्शकों की चहेती फिल्मों में आज भी शामिल है। इसमें जया बच्चन ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो धर्मेंद्र की दीवानी है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे वह अपने जीवन में आए मर्दों की तलाश में धर्मेंद्र जैसे लड़के की चाहत के सपनों की दुनिया में जीने के बजाय, वास्तविकता की ओर मुड़ती है।
अपने खुले विचारों की वजह से जया कभी भी अपनी बात कहने से नहीं हिचकिचातीं। उन्होंने एक बार धर्मेंद्र पर अपना क्रश रियल लाइफ में भी स्वीकार किया था। सिर्फ ‘गुड्डी’ में ही नहीं, बल्कि उनकी पत्नी हेमा मालिनी के सामने भी उन्होंने इस बात को स्वीकारा था।
‘मुझे बसंती का किरदार निभाना चाहिए था’ – उन्होंने ‘कॉफी विद करण’ में कहा था, ‘मुझे बसंती का किरदार निभाना चाहिए था क्योंकि मुझे धर्मेंद्र बहुत पसंद थे। जब मैंने उन्हें पहली बार देखा तो मैं बहुत घबरा गई, मुझे समझ नहीं आ रहा था कि क्या करूं। वहां एक शानदार दिखने वाला शख्स था। उन्होंने सफेद पैंट और जूते पहने हुए थे, बिल्कुल किसी ग्रीक गॉड जैसे लग रहे थे।’
जया रियल लाइफ में भी धर्मेंद्र से पूरी तरह इम्प्रेस थीं – 22 साल की जया ने 16 साल की उम्र में साल 1971 में भोली-भाली, सितारों से प्यार करने वाली लड़की ‘गुड्डी’ का किरदार निभाया, जो अपने फिल्मी आदर्श, धर्मेंद्र से प्यार करने लगती है। वहीं जया रियल लाइफ में भी धर्मेंद्र से पूरी तरह इम्प्रेस थीं। दशकों बाद, दोनों करण जौहर की ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ के लिए फिर से साथ आए। इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र ने जया के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘बरसों बाद अपनी गुड्डी के साथ…गुड्डी…जो कभी बड़ी फैन थी मेरी…एक खुशखबरी।’