
एक पूर्व सीआईए अधिकारी ने खुलासा किया है कि सऊदी सरकार के सीधे हस्तक्षेप के कारण अमेरिका ने पाकिस्तान के परमाणु बम निर्माता ए क्यू खान की हत्या करने की योजना को टाल दिया था।
अमेरिकी खुफिया एजेंसी (सीआईए) के पूर्व अधिकारी जॉन किरियाको ने पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर खान पर चौंकाने वाला खुलासा किया है। जॉन ने बताया है कि सऊदी सरकार के हस्तक्षेप की वजह से अमेरिकी एजेंट ने कादिर की हत्या ना करने का फैसला लिया था। सीआईए में विश्लेषक और आतंक-रोधी अभियानों में 15 साल बिताने वाले जॉन ने कहा कि अमेरिका के पास खान के बारे में पूरी जानकारी थी। इसमें उनके ठिकाने और दिनचर्या तक शामिल थी। हालांकि सऊदी के दबाव में अमेरिका खान को खत्म करने के प्लान से पीछे हट गया।
एएनआई को दिए एक इंटरव्यू में पूर्व एजेंट जॉन किरियाको ने कहा, ‘मेरा एक सहकर्मी कादिर खान के साथ काम कर रहा था। जाहिर है कि हमारे लिए उसे खत्म करना आसान था क्योंकि हम जानते थे कि वह कहां रहता है। वह दिनभर कहां जाता है और क्या करता है। ये सब हमारी जानकारी में था। अगर हमने इजरायली तरीका अपनाया होता तो हम उसे मार डालते। हालांकि सऊदी की वजह से ऐसा नहीं हो सका।’
खान को सऊदी ने बचाया -जॉन ने आगे कहा कि कादिर खान और उसके परमाणु कार्यक्रम को सऊदी सरकार का मजबूत समर्थन हासिल था। सऊदी सरकार के अफसर हमारे (अमेरिका) पास आए थे। उन्होंने कहा कि प्लीज खान को अकेला छोड़ दो। सऊदी ने हमें बताया कि वह खान के साथ काम कर रहे हैं। सऊदी अफसरों ने कहा कि हम पाकिस्तानियों के करीब हैं। उन्होंने फैसलाबाद का नाम किंग फैसल के नाम पर रखा है।
Home / News / कादिर खान को छोड़ दीजिए… पूर्व अमेरिकी एजेंट का खुलासा- सऊदी ने बचाई थी पाकिस्तान को परमाणु देने वाले वैज्ञानिक की जान
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website