
अमेरिका के आठ युद्धपोत पहले से ही करीब 6,000 नाविक और मरीन इस क्षेत्र में तैनात हैं और अब यूएसएस गेराल्ड फोर्ड और उसके स्ट्राइक ग्रुप को भेजा जा रहा है। जिसमें पांच विध्वंसक युद्धपोत, 4,500 अतिरिक्त कर्मी भी शामिल होंगे। यह एयरक्राफ्ट कैरियर वर्तमान में भूमध्य सागर में है।
अमेरिका कभी भी वेनेजुएला पर हमला करने का आदेश दे सकता है। ऐसी अटकलें हैं कि डोनाल्ड ट्रंप, जिन्होंने वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर करोड़ों डॉलर का इनाम रखा है, वो उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रहे हैं। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, संयुक्त राज्य अमेरिका लैटिन अमेरिका में अपनी सैन्य उपस्थिति को बढ़ाते हुए एक एयरक्राफ्ट कैरियर हमला समूह भेजेगा। अमेरिकी सेना के एक प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा है कि रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने यूएसएस गेराल्ड फोर्ड और उसके साथ मौजूद हमला समूह के पांच विध्वंसक जहाजों को लैटिन अमेरिका में तैनात करने का आदेश दे दिया है।
इस बीच पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि “USSOUTHCOM AOR में अमेरिकी सेना की बढ़ी हुई उपस्थिति, अमेरिकी मातृभूमि की सुरक्षा और समृद्धि तथा पश्चिमी गोलार्ध में हमारी सुरक्षा को खतरे में डालने वाले अवैध तत्वों और गतिविधियों का पता लगाने, निगरानी करने और उन्हें रोकने की अमेरिकी क्षमता को मजबूत करेगी।”
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website