Thursday , December 25 2025 9:07 PM
Home / News / अफगानिस्तान से खुली जंग होगी… पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की तालिबान को सीधी धमकी, इस्तांबुल वार्ता से पहले आया बड़ा बयान

अफगानिस्तान से खुली जंग होगी… पाकिस्तानी रक्षा मंत्री की तालिबान को सीधी धमकी, इस्तांबुल वार्ता से पहले आया बड़ा बयान


पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच आज शनिवार को तुर्की के इस्तांबुल में बातचीत का दूसरा दौर शुरू हुआ है। इस दरमियान पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगानिस्तान को खुले युद्ध की धमकी दी है।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अफगान तालिबान को खुली जंग की धमकी दी है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि अगर काबुल और इस्लामाबाद के बीच बातचीत से कोई नतीजा नहीं निकलता है, तो पाकिस्तान अफगानिस्तान के साथ खुला युद्ध छेड़ देगा। आसिफ की धमकी ऐसे समय में आई है जब पाकिस्तान और अफगान तालिबान के बीच आज शनिवार को तुर्की के इस्तांबुल में बातचीत का दूसरा दौर शुरू हुआ है। इसके पहले पिछले सप्ताह दोहा में पहले चरण की बातचीत में दोनों पक्षों ने युद्धविराम पर सहमति जताई थी, जिसके बाद पाकिस्तानी सेना और तालिबान के बीच कई दिनों तक चला सैन्य संघर्ष थमा था।
पत्रकारों से बातचीत में ख्वाजा आसिफ ने कहा कि हाल के दिनों में कोई घटना या झड़प नहीं हुई है, जो दिखाता है कि दोहा समझौता कुछ हद तक प्रभावी रहा है। उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मुझे खुशफहमी नहीं है लेकिन जो नजर आया है कि वो शांति चाहते हैं। हमारे पास एक विकल्प है। अगर कोई समझौता नहीं होता है तो हम उनके साथ खुली जंग लड़ेंगे