
पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच अफगान तालिबान ने देश में वायु रक्षा प्रणाली की तैनाती की है। हुर्रियत रेडियो की रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान के तालिबान शासन के तहत 313वीं केंद्रीय सेना कोर की पहली इन्फैंट्री ब्रिगेड के तोपखाने के अधिकारियों ने रूसी दो-शॉट (23-ZU) वायु रक्षा प्रणाली को सक्रिय कर दिया है। कोर ने बताया है कि इन प्रणालियों को विशिष्ट स्थानों पर रणनीतिक रूप से तैनात किया गया है। यह तैनाती ऐसे समय में की गई है, जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच भारी तनाव है। दोनों पक्षों के बीच इसी महीने कई दिनों तक हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें पाकिस्तानी सेना ने काबुल समेत अफगानिस्तान के कई प्रांतों में हवाई हमले किए थे।
अफगानिस्तान की केंद्रीय सेना कोर में उपर्युक्त ब्रिगेड के नेतृत्व ने इस तैनाती को रक्षा तत्परता के स्तर को बढ़ाने और सुदृढ़ करने के लिए महत्वपूर्ण बताया है। इसके साथ ही ऐसे सैन्य हथियारों और मशीनरी के निरंतर रखरखाव और कुशल उपयोग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
Home / News / अफगानिस्तान पर हमला करने से पहले अब दो बार सोचेगा पाकिस्तान, तालिबान ने तैनात किया रूसी हवाई कवच, मुनीर को मिलेगा जवाब
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website