Sunday , December 21 2025 4:11 AM
Home / News / मैंने युद्धविराम कराया… ट्रंप ने फिर लिया भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का क्रेडिट, पुतिन से मुलाकात पर कही ये बात

मैंने युद्धविराम कराया… ट्रंप ने फिर लिया भारत और पाकिस्तान के बीच जंग रुकवाने का क्रेडिट, पुतिन से मुलाकात पर कही ये बात


अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच युद्धविराम कराने का क्रेडिट खुद को दिया है। रविवार को ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से कहा, ‘मैंने इसे (युद्धविराम) करवाया। और भी हैं। अगर आप भारत और पाकिस्तान को देखें। मैं कह सकता हूं कि मेरे द्वारा पहले किए गए लगभग किसी भी समझौते को रूस और यूक्रेन से ज्यादा मुश्किल माना जाता, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।’ राष्ट्रपति ट्रंप ने ये टिप्पणी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ फिर से बैठक शुरू करने की संभावना के बारे में पूछे जाने पर की। इससे पहले दोनों की होने वाली बैठक की योजना फिलहाल अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई है।
ट्रंप ने यह भी दावा किया कि रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने अजरबैजन और आर्मेनिया समेत दूसरे संघर्षों में शांति स्थापित करने के उनके प्रयासों की तारीफ भी की। इसके साथ ही ट्रंप ने यह भी कहा कि रूस और यूक्रेन युद्ध का हल निकालना सबसे चुनौतीपूर्ण है। ट्रंप ने कहा, ‘मुझे पता होना चाहिए हम (पुतिन के साथ) एक समझौता करने जा रहे हैं। मैं अपना समय बर्बाद नहीं करूंगा। व्लादिमीर पुतिन के साथ मेरे हमेशा से बहुत अच्छे संबंध रहे हैं, लेकिन यह बहुत निराशानजनक है।’