
ट्रंप का ये बयान ऐसे समय आया है, जब पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने सीमा पार आतंकवादी गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त निगरानी और निरीक्षण तंत्र स्थापित करने पर वार्ता की है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तनाव पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नया बयान दिया है। ट्रंप ने कहा कि वह पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच चीजों को बहुत जल्दी ठीक करा देंगे। ट्रंप ने एक दफा फिर पाकिस्तानी नेताओं की तारीफ भी की है। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुख आसिम मुनीर को ‘ग्रेट’ करार दिया। इससे पहले मिस्र में गाजा पीस समिट के दौरान ट्रंप ने मुनीर को अपना फेवरेट कहा था।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच बीते हफ्तों में काफी तनाव देखने को मिला है। बॉर्डर पर संघर्ष में दोनों ओर के सैनिकों की जानें भी गई हैं। दोनों पक्षों में सीजफायर के बावजूद तनाव बरकरार है। मलेशिया में रविवार को आसियान शिखर सम्मेलन से इतर आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रंप ने पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हालिया तनाव के बारे में बात की। पाकिस्तान के फिर से अफगानिस्तान पर हमले की धमकी देने से दोनों देशों में तनाव बढ़ गया है।
मुनीर को जानता हूं: ट्रंप – मलेशिया में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मैं शहबाज शरीफ और असीम मुनीर को जानता हूं। पाकिस्तान के आर्मी चीफ और पीएम महान लोग हैं। मुझे पता है कि हम अफगानिस्तान-पाकिस्तान में शांति का काम बहुत जल्द ही पूरा कर लेंगे। यह काम कुछ दिन पहले ही शुरू हुआ है और फिलहाल बहुत अच्छे से इस पर काम हो रहा है।’
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website