Sunday , December 21 2025 4:10 AM
Home / News / तुर्की-ब्रिटेन में 11 अरब डॉलर की डील, एर्दोगन को मिलेंगे 20 शक्तिशाली यूरोफाइटर जेट, भारत के दोस्तों की बढ़ेगी टेंशन

तुर्की-ब्रिटेन में 11 अरब डॉलर की डील, एर्दोगन को मिलेंगे 20 शक्तिशाली यूरोफाइटर जेट, भारत के दोस्तों की बढ़ेगी टेंशन

यूके पीएम के तुर्की दौरे के दौरान इस डील का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही तुर्की अपने स्वदेशी KAAN लड़ाकू जेट विकसित करने में भी सहायता चाहता है, जो अभी भी सेवा में नहीं हैं।
तुर्की और ब्रिटेन के बीच लड़ाकू विमानों का बड़ा सौदा हुआ है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के कार्यालय ने बताया है कि तुर्की और ब्रिटेन में 8 अरब पाउंड (10.7 अरब डॉलर) की डील हुई है। इस डील में तुर्की को ब्रिटेन से 20 यूरोफाइटर टाइफून जेट मिलेंगे। स्टार्मर ने सोमवार को अंकारा में तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन से मुलाकात करते हुए इस समझौते पर हस्ताक्षर किए। तुर्की को ये ताकतवर जेट मिलने से क्षेत्र में भारत के करीबी समझे जाने वाले इजरायल, ग्रीस और साइप्रस की चिंता जरूर बढ़ जाएगी। इन देशों से तुर्की के संबंध मधुर नहीं रहे हैं।
तुर्की के साथ 20 टाइफून लड़ाकू विमानों की डील को कीर स्टार्मर ने ब्रिटिश श्रमिकों, देश के रक्षा उद्योग और नाटो सुरक्षा की जीत बताया। ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि यह दो दशकों में लड़ाकू विमानों के निर्यात का सबसे बड़ा सौदा है। इससे आने वाले वर्षों में ब्रिटेन में हजारों नौकरियों का सृजन करेगा। तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने इस समझौते को ब्रिटेन के साथ रणनीतिक संबंधों का एक नया प्रतीक बताया है।
ब्रिटिश पीएम ने जताई खुशी – तुर्की-ब्रिटेन का यह सौदा लंबे समय से चल रही बातचीत का परिणाम है। इसमें ब्रिटेन और तुर्की ने जुलाई में 40 टाइफून के लिए एक प्रारंभिक खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। पहले जेट विमानों की आपूर्ति 2030 में होने की उम्मीद है। इससे ब्रिटेन सरकार खुश नजर आ रही है क्योंकि यह 2017 के बाद से यूके टाइफून का पहला नया ऑर्डर है।