Friday , December 26 2025 2:25 PM
Home / News / ट्रंप के दक्षिण कोरिया पहुंचने से ठीक पहले उत्तर कोरिया ने दागी क्रूज मिसाइल, तानाशाह किम जोंग की गैरमौजूदगी बनी चर्चा

ट्रंप के दक्षिण कोरिया पहुंचने से ठीक पहले उत्तर कोरिया ने दागी क्रूज मिसाइल, तानाशाह किम जोंग की गैरमौजूदगी बनी चर्चा

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की दक्षिण कोरिया की यात्रा से ठीक पहले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया है। प्योंगयोंग के सरकारी मीडिया कोरिया सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने बताया कि मंगलवार को कोरियाई प्रायद्वीप के पश्चिम में समुद्र से सतह पर मार करने वाली क्रूज मिसाइलों का परीक्षण किया गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बुधवार को दक्षिण कोरिया के ग्योंगजू पहुंचेंगे। वे एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग मंच में विभिन्न शिखर सम्मेलनों और बैठकों में भाग लेंगे। इस सप्ताह के आखिर में उनकी चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी मुलाकात करने की उम्मीद है।
2 घंटे से ज्यादा समय तक मिसाइल ने भरी उड़ान – केसीएनए ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि क्रूज मिसाइलों को वर्टिकल फायर किया गया, जिन्होंने लक्ष्य को भेदने के लिए पूर्व निर्धारित मार्ग पर लगभग 7800 सेकंड यानी दो घंटे से ज्यादा समय तक उड़ान भरी। शीर्ष सैन्य अधिकारी पाक जोंग चोन ने परीक्षण की निगरानी की और कहा कि उत्तर कोरिया परमाणु बलों को युद्ध निवारक के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण सफलताएं प्राप्त हो रही हैं।