
ताजिकिस्तान में भारत के एयरबेस को बंद करना पड़ा है। माना जा रहा है कि ताजिकिस्तान पर तुर्की, कतर और पाकिस्तान का दबाव था, जिसके चलते भारत को वहां से निकलना पड़ा। अब सोशल मीडिया पर चल रहा है कि अफगानिस्तान तालिबान ने भारत को बगराम एयरबेस सौंप दिया है। ताजिकिस्तान का बेस चला गया तो कोई बात नहीं है। तुर्की, कतर और पाकिस्तान का दांव उल्टा पड़ गया है। यह वही बगराम एयरबेस है, जहां कभी अमेरिका की फौज तैनात हुआ करती थी। हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी बगराम बेस को फिर से हासिल करने की इच्छा जताई थी, जिसका तालिबान ने पुरजोर विरोध किया था। अब बगराम बेस को भारत को सौंपे जाने के बारे में जानते हैं पूरी हकीकत।
बगराम एयरबेस के बारे में क्या कहा जा रहा है – सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कहा है कि अफगानों ने भारत को बगराम एयर बेस दे दिया है। भारत की टेक्निकल टीम ने दौरा कर के इसको चालू करने के लिए क्या करना है। वो रिपोर्ट दे दी है और इस पर काम चालू हो चुका है असल में पाकिस्तान ने कतर और सऊदी से ताजिकिस्तान पर दबाव डलवाया कि वह भारत का एयर बेस बंद करवा दे।
पाकिस्तान के लिए और बड़ा सिरदर्द होगा – सोशल मीडिया पर लोग यह भी कह रहे हैं कि भारत ताजिकिस्तान को एयरबेस के बदले मोटा पैसा देता था। मगर, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और कतर के दबाव में ताजिकिस्तान को झुकना पड़ा। ऐसे में तालिबान ने कहा कि भारत वहां से बगराम आ जाए। अलग से ज्यादा कुछ भेजना नहीं है। ताजिकिस्तान में तैनात साजो समान विमान अब बगराम में तैनात हो जाएगा और ये पाकिस्तान के लिए और बड़ा सिरदर्द होगा।
Home / Uncategorized / अफगानिस्तान ने भारत को सौंपा बगराम एयरबेस! ताजिकिस्तान खाली करवाने का पाकिस्तान का दांव पड़ा उल्टा, जानिए हकीकत
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website