Thursday , December 25 2025 9:08 PM
Home / News / भारत ने पानी रोका तो तबाही… सिंधु समझौते पर एक्‍शन से उड़ी पाकिस्तान की नींद, सिंचाई ही नहीं घरों तक मच सकता है कोहराम

भारत ने पानी रोका तो तबाही… सिंधु समझौते पर एक्‍शन से उड़ी पाकिस्तान की नींद, सिंचाई ही नहीं घरों तक मच सकता है कोहराम


भारत और पाकिस्तान के बीच सिंधु जल समझौते को लेकर तनातनी चल रही है। पाकिस्तान का कहना है कि भारत की ओर से बिना जानकारी के पानी रोकने और छोड़ने से उसको दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।
भारत की ओर से नदियों का पानी रोकने को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान की चिंता सामने आई है। इकोलॉजिकल थ्रेट रिपोर्ट कहती है कि भारत की ओर से नदियों के प्रवाह को अचानक रोकने या इनका रुख पूरी तरह से मोड़ने से पाकिस्तान के लिए बड़ा संकट पैदा हो जाएगा। पाकिस्तान के सामने इस मुद्दे पर निकट भविष्य में बड़ा खतरा मंडरा रहा है क्योंकि नई दिल्ली अपने बांध संचालन के समय का उपयोग अपनी तकनीकी क्षमता के दायरे में नदी के प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए कर सकता है।
डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, सिंधु जल समझौते पर भारत का रुख पाकिस्तान के लिए बड़ी चिंता का सबब है। भारत छोटे कदम भी उठाता है तो पाकिस्तान में बड़े पैमाने पर सिंचाई प्रभावित होगी क्योंकि इस्लामाबाद में विविधताओं को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त भंडारण क्षमता का अभाव है। ऐसे में भारत का बड़ा और निर्णायक कदम पाकिस्तान को भारी नुकसान कर सकता है।