Thursday , November 6 2025 10:07 PM
Home / Sports / टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, करियर खत्म होने की कगार पर

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद संन्यास का ऐलान कर सकते हैं ये 4 खिलाड़ी, करियर खत्म होने की कगार पर


टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं। इन खिलाड़ियों का करियर आने वाले समय में खत्म हो सकता है।
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत में होना है। फरवरी-मार्च 2026 में खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट के बाद कई दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेट के खेल को अलविदा कह सकते हैं। इस बार टूर्नामेंट 20 टीमें हिस्सा लेंगी। कुछ खिलाड़ियों के लिए यह वर्ल्ड कप उनके टी20आई करियर का आखिरी पड़ाव साबित हो सकता है। ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों की बात आगे हम इस रिपोर्ट में करने वाले हैं।
कुसल परेरा (श्रीलंका) – श्रीलंका के बाएं हाथ के बल्लेबाज कुसल परेरा लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अच्छी की थी और टीम के टॉप ऑर्डर का अहम हिस्सा बन गए थे। अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से परेरा अक्सर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते थे। हालांकि हाल के दिनों में उनका फॉर्म चिंताजनक रहा है। एशिया कप 2025 के आखिरी मैच को छोड़कर, जिसमें उन्होंने 32 गेंदों पर 58 रन बनाए थे, परेरा बाकी पांच मैचों में 30 से ज्यादा रन भी नहीं बना पाए।
मार्कस स्टोइनिस (ऑस्ट्रेलिया) – ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले वनडे क्रिकेट से संन्यास लेकर सबको चौंका दिया था। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने एक बयान में कहा था कि उन्होंने यह फैसला टी20 क्रिकेट और विभिन्न फ्रेंचाइजी लीगों पर पूरी तरह ध्यान केंद्रित करने के लिए लिया है। स्टोइनिस एक बेहतरीन बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं जिन्होंने सफेद गेंद वाले फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। वह मध्य क्रम में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए महत्वपूर्ण हैं और गेंदबाजी में भी योगदान देते हैं। यह संभव है कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दें।
आदिल रशीद (इंग्लैंड) – इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद ने टेस्ट क्रिकेट से दूरी बना ली है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए आखिरी रेड-बॉल मैच जनवरी 2019 में खेला था। तब से उन्होंने मुख्य रूप से इंग्लैंड की सफेद गेंद वाली टीमों पर ध्यान केंद्रित किया है। रशीद इंग्लैंड के लिए एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी रहे हैं जो अक्सर टीम के एकमात्र मुख्य स्पिनर के रूप में खेलते हैं। टी20 विश्व कप 2026 के अंत तक रशीद 38 साल के हो जाएंगे। यदि वह फिट नहीं रहते हैं, तो उन्हें किसी युवा खिलाड़ी के लिए बाहर बैठना पड़ सकता है।
जॉनसन चार्ल्स (वेस्टइंडीज) – वेस्टइंडीज के बल्लेबाज जॉनसन चार्ल्स का वनडे टीम में वापसी करना मुश्किल लग रहा है। उन्होंने जुलाई 2023 में विश्व कप 2023 क्वालीफायर के दौरान 50 ओवर का आखिरी मैच खेला था। तब से वह चयनकर्ताओं की योजनाओं में नहीं हैं और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं दिखाया है। सीपीएल 2025 में उन्होंने 10 पारियों में 212 रन बनाए जो कि भुला देने वाला प्रदर्शन था। भले ही चार्ल्स अगले साल टी20 विश्व कप के लिए चुने जाते हैं लेकिन अगर वह उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं करते हैं तो टूर्नामेंट के बाद प्रबंधन उन्हें टीम में बनाए रखने की संभावना कम है।