
एक बार फिर कुमार विश्वास की बेटी लाइमलाइट में आ गई हैं और हर बार की तरह वजह उनके कपड़े हैं। लेटेस्ट तस्वीरों में अग्रता का रॉयल रूप देखते ही उनके वेडिंग लुक्स ध्यान आते हैं, जहां लहंगे में दुल्हनिया बन वह बला की खूबसूरती लगीं और अब दोबारा ऐसा ही हुआ।
कुमार विश्वास की बड़ी बेटी अग्रता शर्मा की जब से शादी हुई है, उनकी तस्वीरें अक्सर ही लोगों का ध्यान खींच लेती हैं। तीज- त्योहार पर वह अपना देसी रूप दिखा जाती हैं, तो पार्टीज में स्टाइलिश ड्रेसेस में भी गजब ढाती हैं। तभी तो ग्लैमर वर्ल्ड का हिस्सा न होने के बाद भी वह कई हसीनाओं को टक्कर दे जाती हैं। ऐसे में उनके लुक्स का फैंस को इंप्रेस कर जाना भी लाजमी है, जैसे हाल ही में भी हुआ।
दरअसल, शादी सीजन की शुरुआत के साथ ही अग्रता का नया लुक सामने आया है। जहां वह लहंगे में किसी दुल्हनिया से कम नहीं लगीं और सारी लाइमलाइट लूट ली। लहंगे में रॉयल रूप दिखाती अग्रता की देसी अदा कमाल है, जिसके आगे तो हीरोइनों का ग्लैमर भी फीका पड़ जाए। यकीन न हो तो खुद अग्रता के लुक पर नजर डाल लीजिए। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @ agratasharmma)
लहंगे में देख याद आई अग्रता की शादी – अग्रता वैसे तो सजने-संवरने और स्टाइल के मामले में हमेशा ही आगे रहती हैं, लेकिन अपनी शादी के दौरान तो उनके एक से बढ़कर एक देसी लुक्स ने बॉलीवुड हीरोइन के ब्राइडल लुक्स तक को टक्कर दे दी थी। वहीं, अब अग्रता का अक्सर ही इंस्टाग्राम पर क्लासी अंदाज देखने को मिल जाता है। कभी वह साड़ी, सूट या स्टाइलिश ड्रेस में नजर आती हैं, तो कभी लहंगा पहनकर एकदम अपने प्री- वेडिंग लुक्स की याद दिला देती हैं। जैसे कि इस ब्राउन और मेहंदी ग्रीन टोन वाले हैवी एम्बेलिश्ड लहंगे के साथ हुआ।
लहंगे पर हुआ बारीक काम – पहले अग्रता के लहंगे पर नजर डालते है, जिसके घुटनों तक के हिस्से को सेक्विन सितारों से सजाकर हैवी बनाया, तो वेस्ट पर शीशों से फ्लोरल डिजाइन बना है। वहीं, लहंगे के निचले हिस्से को अलग-अलग बॉर्डर वाली पट्टी लगाकर सजाया, तो मिरर वर्क के साथ ही कई कलर भी ऐड किए। जिससे फूलों की बेल हो फिर सितारों और शीशों वाला पैटर्न, सब कुछ बारीकी के साथ प्रॉपर सिमिट्री में लगा है। जिससे अग्रता का देसी लुक एकदम स्टनिंग बन गया।
फुल स्लीव्स चोली ने दिया क्लासी फील -अग्रता का लहंग बेहद खूबसूरत लग रहा है, तो उन्होंने साथ में चोली से भी ग्रेस ऐड कर दिया। जिसे राउंड नेकलाइन के साथ फुल स्लीव्स दी हैं। जहां नेकलाइन वाले एरिया को अलग- अलग बॉर्डर बनाकर सितारों और शीशों से हाइलाइट किया, तो बीच में लहंगा जैसे ही सितारों वाला काम हुआ है। वहीं, आखिर में सितारों से बना फ्लोरल और चौड़ा बॉर्डर बढ़िया लगा, तो गोल्डन मोतियों वाली लटकन से इसे फाइनल टच दिया।
दुपट्टा पर हुआ हूबहू लहंगे वाला काम – अब जब लहंगे और ब्लाउज दोनों को ही सितारों और शीशों वाले वर्क से एकदम हैवी लुक दिया है, तो दुपट्टे पर भी कोई कमी नहीं की है। अक्सर हैवी लहंगे के साथ दुपट्टा लाइट वेट होता है, लेकिन अग्रता के पूरे दुपट्टे पर काम है। जिसमें लहंगे के बॉर्डर जैसे हूबहू अलग-अलग रंग वाली पट्टी पर सेक्विन और मिरर लगे हैं। जिसे हसीना ने एक साइड कंधे पर ओपन करके सादे तरीके से कैरी किया और फिर कमरबंध इसके ऊपर बांध इसे एकदम क्लासी बना दिया।
जूलरी भी है क्लासी -अब जब अग्रता का लहंगा लुक इतना क्लासी है, तो भला वह जूलरी में कैसे कोई कमी करतीं। तभी तो उन्होंने बेहद सुंदर स्टेटमेंट हार के साथ मैचिंग इयररिंग्स पहने। जहां दोनों हाथों में कंगन और अंगूठी वाला अंदाज भी कमाल का लगा। लेकिन, लुक को और एन्हांस करने का काम उनके बेहद सुंदर कमरबंद ने किया। जिसमें लगे रेड स्टोन के साथ ही वाइट पर्ल्स से डीटेलिंग की गई है। दिसने और सितारे लहंगे की तरह चमक ला रहे हैं।
लाल बिंदी से आया ग्रेस – गहनों और कपड़ों के बाद अग्रता ने छोटी- सी बिंदी लगाकर अपने नूर को निखारा। जहां काजल लगाए हल्की शिमरी आइज लहंगे की वाइब के साथ जची, तो ब्राउन लिप्स और ब्लश्ड चीक्स से उन्होंने अपने फीचर्स को एन्हांस किया। आखिर में मिडिल पार्टीशन के साथ बालों को खुला रखकर अग्रता ने अपना लुक कंप्लीट किया और अपना शाही रूप दिखाकर छा गईं। तभी को अग्रता का स्टाइल किसी हीरोइन से भी कम नहीं लगता।
Home / Lifestyle / कुमार विश्वास की शादीशुदा बेटी फिर बॉलीवुड को पछाड़ मार गई बाजी, लहंगा पहन बनी राजकुमारी, अग्रता लगीं अप्सरा जैसी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website