Tuesday , November 18 2025 9:15 PM
Home / Entertainment / Bollywood / ट्व‍िंकल खन्‍ना ने प्‍यार में ‘पार्टनर बदलने’ को बताया एकदम सही, बोलीं- बड़ी उम्र वालों के लिए अफेयर छिपाना आसान

ट्व‍िंकल खन्‍ना ने प्‍यार में ‘पार्टनर बदलने’ को बताया एकदम सही, बोलीं- बड़ी उम्र वालों के लिए अफेयर छिपाना आसान


ट्विंकल खन्ना और काजोल ने ‘टू मच’ शो के दौरान फिर से एक बहस छेड़ दी है। इस बार उन्होंने कहा है कि बड़ी उम्र के लोगों के लिए अपने अफेयर्स को छिपाना ज्यादा आसान होता है क्योंकि उन्हें ज्यादा अनुभव होता है। वहीं, अनन्या पांडे को उन्होंने कहा कि यंग लोग बहुत जल्दी पार्टनर बदलते हैं, ये अच्छी बात है।
हाल ही में, ट्विंकल खन्ना की धोखा देने पर राय ने सबका ध्यान खींचा था। काजोल के साथ उनके शो ‘टू मच’ में फिजीकल चीटिंग को सामान्य मानने के लिए उन्हें ट्रोल भी किया गया था। अब, ट्विंकल ने कहा है कि उनका मानना है कि बड़ी उम्र के लोगों के लिए अपने अफेयर्स को छिपाना ज्यादा आसान होता है क्योंकि उन्हें ज्यादा अनुभव होता है।
‘टू मच’ शो के दौरान, ट्विंकल खन्ना, काजोल, अनन्या पांडे और फराह खान के बीच ये बातें हो रही थीं कि बड़ी उम्र के लोग कम उम्र के लोगों की तुलना में अपने अफेयर्स को छिपाने में ज्यादा अच्छे होते हैं। ट्विंकल, फराह और अनन्या इस बात से सहमत थीं, जबकि काजोल इस बात से असहमत थीं।
ट्विंकल खन्ना का एक और बयान – ट्विंकल खन्ना ने कहा, ‘बड़े लोग ज्यादा बेहतर होते हैं, बहुत प्रैक्टिस होती है उनकी।’ काजोल ने इस बात से असहमति जताई और कहा, ‘मुझे लगता है कि यंग लोग अपनी जिंदगी और अफेयर्स के बारे में सब कुछ छिपाने में ज्यादा बेहतर होते हैं।’ हालांकि, अनन्या का मानना था कि सोशल मीडिया की वजह से सब कुछ वैसे भी सामने आ ही जाता है।
ट्विंकल खन्ना ने पार्टनर बदलने को किया सपोर्ट – दूसरा बयान था: आजकल के बच्चे कपड़े बदलने से भी ज्यादा तेजी से अपने पार्टनर बदल लेते हैं। ट्विंकल खन्ना जहां इस बात से सहमत थीं, वहीं फराह, काजोल और अनन्या इस बात से असहमत थीं। ट्विंकल ने कहा, ‘यह अच्छी बात है क्योंकि हमारे जमाने में ऐसा होता था, ‘लोग क्या कहेंगे? हम ऐसा नहीं कर सकते।’ वे तेजी से अपने पार्टनर बदल रहे हैं और मुझे लगता है कि यह अच्छी बात है।’
अनन्या पांडे ने छेड़ी बहस – अनन्या पांडे ने कहा, ‘लोग हमेशा अपने पार्टनर बदलते रहे हैं। पहले, यह थोड़ा ठीक था। ट्विंकल ने आगे कहा, ‘उनके लिए यह बहुत आसान है क्योंकि उनके पास कोई बोझ नहीं है। अब लोग कहते हैं, ‘यह काम नहीं कर रहा है। चलो जल्दी से आगे बढ़ते हैं।’
ट्विंकल और काजोल ने फिजीकल चीटिंग पर की बात – इससे पहले, इसी तरह के एक सेगमेंट में, ट्विंकल और काजोल ने कहा था कि इमोशनल चीटिंग फिजीकल चीटिंग से ज्यादा रिश्ते को तोड़ने वाली होती है, क्योंकि ‘रात गई बात गई’। जहां ट्विंकल, काजोल और करण जौहर का मानना था कि फिजीकल चीटिंग रिश्तों में कोई बड़ी बाधा नहीं है, वहीं जान्हवी कपूर ने दोनों की निंदा की। ट्विंकल ने कहा, ‘वह छोटी है। उसने वो सब नहीं देखा है जो हमने देखा है।’
‘डायरेक्टर मुझपर डोरे डाल रहा था’, फराह खान ने बताया कमरे में आ घुसा निर्देशक, बिस्तर पर बैठा तो मारनी पड़ी लात
करण जौहर का अनोखा तर्क – करण जौहर ने कहा, ‘मेरा मानना है कि फिजीकल चीटिंग डील ब्रेकर नहीं है।’ ट्विंकल बोलीं, ‘मेरा मतलब है रात गई, बात गई।’ जान्हवी ने अपनी बात रखी और कहा, ‘नहीं, नहीं। बात नहीं जाती है।’ ट्विंकल ने दोहराया, ‘आप यंग हैं।’ इसके बाद करण ने अपना तर्क बताते हुए कहा, ‘ठंड लग जाती है कभी-कभी।’ जान्हवी ने कहा, ‘नहीं, नहीं लगनी चाहिए ना! कंबल लगा दो।’ ट्विंकल खन्ना ने कहा, ‘हम 50 के हैं! वह 20 की हैं। वह जल्द ही इस दायरे में आ जाएंगी।’