
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में होने वाले जी20 समिट में जाने से इनकार किया तो भी कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कस दिया। इससे पहले पार्टी ने पीएम मोदी के आसियान समिट को वीडियो कांफ्रेंस से संबोधित करने को लेकर भी निशाना साधा था।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण अफ्रीका में इसी महीने होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन ( G20 Summit ) से किनारा करने का एलान किया है, लेकिन कांग्रेस इसको लेकर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साध रही है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट लिखकर बिना नाम लिए पीएम मोदी पर यह कहकर तंज कसने की कोशिश की है कि ट्रंप की घोषणा के बाद निश्चित तौर पर प्रधानमंत्री जी20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जाएंगे। बता दें कि एक दिन पहले ही एनबीटी ऑनलाइन की रिपोर्ट में पीएम मोदी के जी20 में जाने की संभावना जताई गई थी। तबतक ट्रंप की ओर से ऐसा कोई बयान भी नहीं आया था।
‘कभी न कभी..कहीं न कहीं’ – कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने ट्रंप की ओर से जी20 शिखर सम्मेलन में नहीं जाने की घोषणा के बाद अपने पोस्ट में लिखा है, ‘अब जब राष्ट्रपति ट्रंप ने यह घोषणा कर दी है कि 22-23 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका में होने वाले G20 समिट में वह शामिल नहीं होंगे…तो हम निश्चित तौर पर कह सकते हैं कि खुद को विश्वगुरु बताने वाले व्यक्ति स्वयं हिस्सा लेंगे।…कभी न कभी..कहीं न कहीं।’
आसियान समिट पर भी कसा था तंज – कांग्रेस नेता के बयान से लगता है कि पीएम मोदी, ट्रंप का सामना करने से बच रहे हैं। इससे पहले जब प्रधानमंत्री ने कुआलालंपुर में 47वें आसियान शिखर सम्मेलन को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संबोधित किया था तो भी जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि वह ट्रंप का सामना करने से बच रहे हैं। जबकि, हमारी रिपोर्ट में पहले ही (शुक्रवार, 7 नवंबर,2025) बताया गया था कि पीएम मोदी जी20 शिखर सम्मेलन में शामिल हो सकते हैं और ग्लोबल साउथ वाले एजेंडे के मद्देनजर वह कुछ और अफ्रीकी देशों की यात्रा भी कर सकते हैं। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
Home / Uncategorized / ‘स्वयंभू विश्वगुरु..’: जी20 से बचकर भागे ट्रंप तो कांग्रेस ने पीएम मोदी पर क्यों कस दिया तंज
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website