
अगर आप भी जानना चाहती हैं कि आपके पार्टनर को रात में बच्चे के रोने या जागने की आवाज क्यों नहीं सुनाई देती, तो फिर आपके लिए यह लेख मददगार साबित हो सकता है। क्योंकि इस लेख में इसके पीछे 1 बड़ी वजह एक्सपर्ट ने बताई है।
अक्सर देखा जाता है कि जैसे ही बच्चा रात में रोता है, बगल में लेटी मां फौरन उठकर बैठ जाती है, जबकि पिता बगल में आराम से सोते रहते हैं। कई बार तो उन्हें यह तक पता नहीं चलता कि बच्चा रात में कभी रोया भी था। इसी वजह से कई कपल्स के बीच कहा-सुनी तक हो जाती है क्योंकि नई माएं अक्सर यह मान लेती हैं कि उनके पार्टनर आलसी हैं या जानबूझकर बच्चे को संभालना न पड़े और बस इसीलिए नजरअंदाज करते हैं। लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे एक बड़ी वजह होती है। आखिर क्या है वो कारण? आइए जानते हैं एक्सपर्ट से विस्तार में।
रात में बच्चे के रोने पर पिता की नहीं खुलती आंख – इंस्टाग्राम पर शेयर किए एक वीडियो में पीडियाट्रिशन डॉ. रोहित भारद्वाज कहते हैं कि आप सभी ने भी शायद नोटिस किया होगा, जैसे ही बच्चा रात में रोता है, मम्मी तुरंत उठ जाती हैं, लेकिन पिता आराम से सोते रहते हैं।
लापरवाही नहीं बल्कि ये है एक वजह – एक्सपर्ट आगे बताते हैं कि अगर बाहर से किसी तरह की खटपट या कदमों की आवाज आए, तो सबसे पहले पिता की आंख खुलती है। ऐसा क्यों होता है? दरअसल, यूके में हुई एक रिसर्च के मुताबिक, पिता की यह अलग अप्रोच किसी लापरवाही की निशानी नहीं, बल्कि पूरी तरह बॉयोलॉजिकल है।
पिता के दिमाग में vasopressin हार्मोन ज्यादा होता एक्टिव – चाइल्ड स्पेशलिस्ट कहते हैं बच्चे के रोने पर पिता के मुकाबले मां की अपेक्षा जल्दी इसीलिए जग जाती हैं क्योंकि पिता के दिमाग में vasopressin हार्मोन ज्यादा एक्टिव होता है, जो उन्हें डिफेंसिव aggression देता है यानी जब उनका प्रोटेक्शन मोड ऑन हो जाता है।
मां में ऑक्सीटोसिन हार्मोन की मात्रा ज्यादा – डॉ. भारद्वाज बताते हैं कि मां के शरीर में ऑक्सीटोसिन हार्मोन अधिक मात्रा में होता है, जो उनके nurturing बिहेवियर स्वभाव को ट्रिगर करता है। यही वजह है कि बच्चे के जरा सा रोने से मां की नींद तुरंत खुल जाती है, जबकि पिता आराम से सोते रहते हैं।
नेचर ने दोनों को दिए हैं अलग-अलग रोल – एक्सपर्ट अंत में कहते हैं कि अगर नई माएं अगली बार यह सोचें कि ‘आपके पार्टनर को बच्चे का रोना सुनाई क्यों नहीं देता?’, तो याद रखिएगा नेचर ने मां और पिता दोनों को अलग-अलग रोल दिए हैं।
ध्यान रखें पेरेंटिंग एक टीम गेम है – डॉक्टर अंत में यह भी कहते हैं कि पेरेंटिंग एक टीम गेम है। इसमें एक nurturing करता है, तो दूसरा सुरक्षा की shield बनता है। जब दोनों अपने-अपने रोल को अच्छी तरह से समझते हैं और निभाते हैं, तो बच्चा खुद को सबसे ज्यादा सुरक्षित महसूस करता है।
Home / Lifestyle / बच्चा रोता है, तो मां की फौरन खुल जाती है नींद, लेकिन पिता सोते रहते हैं? एक्सपर्ट ने बताई इसके पीछे 1 बड़ी वजह
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website