Tuesday , November 18 2025 9:14 PM
Home / Entertainment / Bollywood / धर्मेंद्र की हालत नाजुक, सनी देओल बेटों करण और राजवीर के साथ अस्‍पताल पहुंचे

धर्मेंद्र की हालत नाजुक, सनी देओल बेटों करण और राजवीर के साथ अस्‍पताल पहुंचे


साल के एक्‍टर बीते कुछ समय से लगातार बीमार चल रहे हैं। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्‍हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिलने-जुलने वालों का तांता लगा हुआ है।
बॉलीवुड के मशहूर दिग्गज स्टार और ‘ही मैन’ धर्मेंद्र की हालत अस्‍पताल में नाजुक बनी हुई है। 89 साल की उम्र में उन्‍हें सांस लेने की तकलीफ के कारण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्‍पताल में भर्ती करवाया गया है। इस बीच, परिवार ने हेल्‍थ अपडेट जारी करते हुए अफवाहों पर ध्‍यान नहीं देने की अपील की है। धर्मेंद्र के लिए अगले 72 घंटे बहुत ही क्रिटिकल बताए जा रहे हैं। एक्टर की हालत गंभीर होने की खबर मिलते ही बॉलीवुड के कई सितारे उनसे मिलने अस्पताल पहुंच गए थे। धर्मेंद्र की दोनों बेटियों को भी विदेश से पहले ही बुलवा लिया गया था। बॉबी देओल को जब पिता की तबीयत बिगड़ने की खबर मिली, तो वह फिल्म ‘अल्फा’ की शूटिंग कर रहे थे, और उसे छोड़कर वह तुरंत अस्पताल पहुंचे थे।