
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने यूक्रेन और ब्रिटेन पर रूस के किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस परमाणु-सक्षम मिग-31 लड़ाकू विमान को चुराने का आरोप लगाया है। विमान को नाटो एयरबेस ले जाया जाना था।
रूस की संघीय सुरक्षा सेवा (एफएसबी) ने यूक्रेन और ब्रिटेन पर सनसनीखेज आरोप लगाया है। एफएसबी ने यूक्रेनी और ब्रिटिश जासूसों के रूसी पायलटों को किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस मिग-31 जेट को हाईजैक करने की साजिश को विफल करने का दावा किया है। आरआईए समाचार एजेंसी ने एफएसबी के हवाले से बताया कि अपहृत विमान को रोमानियाई शहर कॉन्स्टेंटा में नाटो के हवाई अड्डे की ओर उड़ाया जाना था। यहां इसे हवाई सुरक्षा द्वारा मार गिराया जा सकता था।
एफएसबी ने कहा, ‘यूक्रेन और ब्रिटेन ने अपहृत विमान का इस्तेमाल करके बड़े पैमाने पर उकसावे की योजना थी। यूक्रेनी सैन्य खुफिया एजेंसी ने लड़ाकू विमान को चुराने के लिए 30 लाख अमेरिकी डॉलर में रूसी पायलटों की भर्ती करने की कोशिश की थी। हमने यूक्रेनी और ब्रिटिश खुफिया सेवाओं की बड़े पैमाने पर उकसावे की योजना को विफल कर दिया है।’
Home / News / किंझल हाइपरसोनिक मिसाइल से लैस मिग-31 फाइटर जेट को हाईजैक करने की कोशिश… रूस का बड़ा खुलासा, निशाने पर ये 2 देश
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website